‘जानी दुश्मन’ थे गोविंदा और पत्नी सुनीता, डांस ने मिलाए दिल, 2 बार कर चुके हैं शादी, ऐसी है दोनों की लव स्टोरी

गोविंदा मामा के रहते थे तो यहां पर उनकी मामी की बहन सुनीता भी उनके घर आती रहती थी. (फोटो साभार- Instagram@ govinda_herono1)

गोविंदा मामा के रहते थे तो यहां पर उनकी मामी की बहन सुनीता भी उनके घर आती रहती थी.

बॉलीवुड के कॉमेडी और डांस के किंग रह चुके गोविंदा का जीवन काफी उतार चढ़ाव भरा रहा है. अपने करियर की पीक पर गोविंदा ने अपनी पत्नी सुनीता अहूजा से महज 24 साल में ही गुपचुप शादी रचा ली थी. शुरुआत में दोनों एक-दूसरे के जानी दुश्मन हुआ करते थे.

कई बार लड़ाई के बाद दोनों की डांस के जरिए दोस्ती हो गई. इसके बाद दोस्ती प्यार में बदल में गई. बीते रोज गोविंदा और अपनी पत्नी के साथ सिंगिग रियालिटी शो पर पहुंचे थे. इस दौरान गोविंदा ने अपने सफर और पत्नी के प्यार की कहानी बताई है. इस दौराना भावुक नजर आए. हम जानते हैं कि कैसे शुरू हुआ था दोनों की लव स्टोरी का सफर.

जानी दुश्मन से दोस्त हुए गोविंदा-सुनीता
अपने करियर के स्ट्रगल के दौरान गोविंदा अपने मामा आनंद के यहां रहा करते थे. आनंद की पत्नी सुनीता की बड़ी बहन थी. जब गोविंदा मामा के रहते थे तो यहां पर उनकी मामी की बहन सुनीता भी उनके घर आती रहती थी. शुरुआत में दोनों के बीच काफी झगड़े होते थे. इसका कारण था दोनों के अलग-अलग स्वाभाव का होना था. गोविंदा शांत स्वभाव के देसी स्टाइल के लड़के थे. वहीं सुनीता हाई प्रोफाइल परिवार से आने वाली बेतरतीब लड़की थी. दोनों के बीच लड़ाई होती थी, जिसका बीच-बचाव गोविंदा के मामा आनंद किया करते थे. हालांकि दोनों में एक बात कॉमन थी. दोनों को डांस करना पसंद था.

govinda love story, govinda second wife, govinda second wife, sunita ahuja movies, sunita ahuja movies, govinda son, sunita ahuja age, govinda daughter, govinda and sunita, govinda and sunita marriage photo, govinda and neelam, sunita ahuja, govinda wife, sunita ahuja movies, govinda wife young photo, govinda second wife, govinda marriage date, govinda age, govinda wife age, sunita ahuja date of birth, govinda marriage photo, govinda marriage, yashvardhan ahuja age,

गोविंदा को अपनी डेब्यू फिल्म की हीरोइन नीलम कोठारी से प्यार हो गया. (फोटो साभार- Instagram@ officialsunitaahuja)
चुपके-चुपके रचा ली शादी

झगड़े सुलझाने के लिए आनंद दोनों को डांस कॉम्पटीशन करने की सलाह देते थे. डांस के दौराना दोनों की दोस्ती हो गई. बाद में दोस्ती प्यार में बदल गई और महज 24 साल के गोविंदा ने महज 18 साल की सुनीता से 11 मार्च 1987 में शादी करने का फैसला लिया. उस समय गोविंदा अपने करियर की पीक पर थे, अपनी फीमेल फैनफॉलोइंग को ध्यान में रखते हुए दोनों ने अपनी शादी को सीक्रेट रखने का फैसला लिया. शादी के 1 साल बाद 16 जुलाई 1988 को एक बेटी नर्मदा को जन्म दिया. नर्मदा भी अपने पिता की तरह अभिनेत्री हैं. इसके बाद दोनों ने शादी के कई उतार चढ़ाव भी देखे.
नीलम कोठारी से हो गया था प्यार
कम उम्र में शादी करने वाले गोविंदा को अपनी डेब्यू फिल्म की हीरोइन नीलम कोठारी से प्यार हो गया. गोविंदा ने एक ‘Stardust’ मैग्जीन को दिए पुराने इंटरव्यू में बताया था कि, ‘मुझे याद है जब मैंने पहली बार उसे (नीलम कोठारी) प्रणाल मेहता के ऑफिस में देखा था. उसने सफेद शॉर्ट्स पहने हुए थे. उसके लंबे और सीधे बाल हवा में परियों की तरह लहरा रहे थे. उसने मुझसे विनम्रता से हेलो बोला, मैं डरा हुआ था क्योंकि इंग्लिश में मेरा हाथ तंग था और आज भी है. मैं डरा हुआ था और यह सोच रहा था कि मैं इसके साथ सेट पर कैसे बात करूंगा. मैंने उसके साथ कभी काम करने की कल्पना भी नहीं की थी. वह एक दिवा स्वप्न की तरह थी. मैंने उसे जवानी फिल्म के साथ कई फिल्मों में देखा था’. गेविंदा, नीलम के प्यार में इतने पागल थे कि वे रोज अपनी पत्नी को नीलम की तरह बनने का दबाव बनाते थे.

govinda love story, govinda second wife, govinda second wife, sunita ahuja movies, sunita ahuja movies, govinda son, sunita ahuja age, govinda daughter, govinda and sunita, govinda and sunita marriage photo, govinda and neelam, sunita ahuja, govinda wife, sunita ahuja movies, govinda wife young photo, govinda second wife, govinda marriage date, govinda age, govinda wife age, sunita ahuja date of birth, govinda marriage photo, govinda marriage, yashvardhan ahuja age,

महज 24 साल के गोविंदा ने महज 18 साल की सुनीता से 11 मार्च 1987 में शादी करने का फैसला लिया.

दोनों के रिश्तों में आने लगी खटास
इस बात को लेकर सुनीता काफी परेशान होने लगीं और दोनों के बीच झगड़े काफी बढ़ गए. झगड़ों ने देखते ही देखते बड़ा रूप ले लिया और झगड़े के दौरान दोनों ने शादी को तोड़ने का फैसला कर लिया. हालांकि किसी तरह उतार-चढ़ाव के बीच दोनों की शादी टिकी रही और दोनों अपने उम्र के पड़ाव पार कर गए. बाद में गोविंदा के रानी मुखर्जी के साथ भी अफेयर की खबरें आईं. इस दौरान भी गोविंदा और सुनीता के रिश्ते में खटास आई और सुनीता घर छोड़कर मायके आ गईं. हालांकि बाद दोनों ने इसको ठीक कर लिया और आज दोनों कई करीब 30 सालों बाद खुशहाल जीवन जी रहे हैं. अपने संबंधों में उतार चढ़ाव के बाद साल 1997 में दोनों ने एक बेटे यशवर्धन को जन्म दिया. यशवर्धन में अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयारी कर रहे हैं.

मां की तमन्ना पूरी करने के लिए दोबारा की शादी
गोविंदा ने अपनी शादी की 25वीं सालगिरह पर पत्नी सुनीता के साथ बैंड-बाजे के साथ दोबारा शादी की है. ‘बॉलीवुड हंगामा’ को दिए एक इंटरव्यू में गोविंदा बताते हैं कि मेरी मां की तमन्ना थी कि मैं जब 49 साल हो जाऊं और शादी को 25 साल पूरे हो जाएं तो सुनीता के साथ एक संपूर्ण विवाह करूं. हमने साल 1987 में केवल गंधर्व विवाह किया था. उस समय केवल औपचारिकताएं पूरी हुईं थीं. दिसंबर 2014 में मैं 49 साल हो गया हूं और जनवरी 2015 में हमने धूमधाम से बैंड बाजों के साथ संपूर्ण विवाह किया है’.

govinda love story, govinda second wife, govinda second wife, sunita ahuja movies, sunita ahuja movies, govinda son, sunita ahuja age, govinda daughter, govinda and sunita, govinda and sunita marriage photo, govinda and neelam, sunita ahuja, govinda wife, sunita ahuja movies, govinda wife young photo, govinda second wife, govinda marriage date, govinda age, govinda wife age, sunita ahuja date of birth, govinda marriage photo, govinda marriage, yashvardhan ahuja age,

कई बार लड़ाई के बाद दोनों की डांस के जरिए दोस्ती हो गई. इसके बाद दोस्ती प्यार में बदल में गई. (फोटो साभार- Instagram@ officialsunitaahuja)

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ को दिए इंटरव्यू में सुनीता ने बताया कि दूसरी बार शादी पहली बार की तुलना में काफी अच्छी रही. 25 साल पहले गोविंदा अपने करियर की पीक पर थे. इसलिए हमने चुप-चुप के शादी की थी. हमने अपनी शादी बेटी का खुलासा अपनी बेटी के जन्म के बाद किया था. इस बार मैं काफी उत्साहित थी क्योंकि सब कुछ सबके सामने था. गोविंदा के दोस्त फैजल ने इसका पूरा इंतजाम किया था. हमने दोस्तों की सलाह पर लंदन में हवन, मंत्रों, मंगलसूत्र और सिंदूर के साथ पूरे विधि विधान से शादी की थी.’