ग्रेडिंग परीक्षा : मार्शल आर्ट जूनियर ग्रुप में कल्पा के देवांश बिष्ट को “ब्लैक बेल्ट”

मार्शल आर्ट जूनियर ग्रुप की बेल्ट ग्रेडिंग परीक्षा में जनपद के देवांश बिष्ट ने ब्लैक बेल्ट हासिल की है। ग्रेडिंग परीक्षा का आयोजन रविवार को बिलासपुर में किया गया। परीक्षा में जनपद के कल्पा के देवांश बिष्ट ने ब्लैक बेल्ट अपने नाम की। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर नीना भारद्वाज ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने देवांश बिष्ट को शुभकामनाएं देते हुए बेल्ट पहनाकर व पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर देवांश बिष्ट ने इस उपलब्धि के लिए कोच बृजलाल चौहान का दिल की गहराइयों से धन्यवाद किया। देवांश ने इस लेवल तक पहुंचने में अपने माता-पिता का योगदान बताया, जिन्होंने उसे प्रेरित किया। देवांश बिष्ट ने यह उपलब्धि जूनियर वर्ग में हासिल की है। इससे पहले भी देवांश बिष्ट ने राष्ट्रीय स्तर पर दो बार सिल्वर मैडल व ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त किए हैं। इसके अलावा राज्य स्तर पर गोल्ड मैडल भी हासिल किया है।

देवांश का सपना सीनियर वर्ग में पहुंचकर ओलंपिक में गोल्ड मैडल हासिल करना है। अपने हम उम्र नौजवानों को संदेश देते हुए देवांश ने कहा कि अपने स्वास्थ्य को तंदुरुस्त रखने के लिए हमें किसी भी खेल में भाग लेना चाहिए और नशे से दूर रहना चाहिए।