कांगड़ा के ग्रेजुएट मेधावियों को स्मार्ट फोन देकर नवाजा

कांगड़ा के ग्रेजुएट मेधावियों को स्मार्ट फोन देकर नवाजा

पीजी कॉलेज धर्मशाला में बीए, बीएससी व बीकॉम के वर्ष 2018-2021 के पासआउट होने वाले जिला कांगड़ा के मेधावियों को स्मार्ट फोन देकर नवाजा गया। समारोह में धर्मशाला के विधायक विशाल नेहरिया ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत करते हुए स्मार्ट फोन वितरित किये। विधायक ने कहा कि मेधावियों को सम्मानित करने में सरकार ने अहम कड़ी जोड़ते हुए अब स्मार्ट फोन वितरित किये है। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया की पीएम नरेंद्र मोदी की मुहिम को सब सब मिलकर साकार करेंगे। अब देश में 5-जी नेटवर्क शुरू किया गया, ऐसे में मिलकर नए भारत की ओर बढ़ना है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी अब नशे से दूर हैं, और ये जो मैरिट में आने वाले छात्र इसका बहुत बड़ा उदाहरण है। ये मेधावी अन्य छात्रों को भी रास्ता दिखा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नारी शक्ति मैरिट सूची के साथ-साथ हर स्थान में आज देश को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। जिला कांगड़ा के कुल 183 मेधावी छात्रों को स्मार्ट फोन भेंट किये गए। गौरतलब है कि प्रदेश सरकार की ओर से मेधावी छात्रों को लैपटॉप वितरित किये जाने की योजना शुरू की गई थी। इसके बाद योजना में बदलाब करके अब मेधावियों को स्मार्ट फोन वितरित किये जा रहे है। छात्रों में स्मार्ट फोन को लेकर काफी उत्साह देखने को मिला। इस दौरान पीजी कॉलेज धर्मशाला के प्रिंसिपल प्रो. राजेश शर्मा, प्रध्यापक व स्टाफ सहित छात्र व उनके माता-पिता मौजूद रहे।