शहनाई वादन व झंडा रस्म के साथ शक्तिपीठ ज्वालामुखी में शारदीय नवरात्रों का भव्य आगाज
शक्तिपीठ ज्वालामुखी में शारदीय अश्विन नवरात्र मेले आज सोमवार से शुरू हो गए हैं। पहले दिन सुबह 5 बजे से ही दरवार के कपाट भक्तो के लिए खोल दिये गए। शक्तिपीठ में सुबह से श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली।
6 बजे सुबह आरती के बाद श्रद्धालु व स्थानीय लोग दर्शन के लिए जा सके और नवरात्रि व जागरण करने वाले माता की ज्योति अपने साथ लेकर गए।
मेले के पहले दिन पूरे मंदिर परिसर व गर्भ गृह को रंग बिरंगी लाइट्स व फूलों से सजाया गया है।
मां के जयकारों से मां का दरबार गूंज उठा और पूरा वातावरण भक्तिमय बना रहा। ज्वालामुखी मंदिर में सुबह विधिवत पूजा अर्चना कन्या पूजन के साथ नवरात्रो का आगाज हुआ।
इसके साथ ही शहनाई वादन की धुनों के साथ तहसीलदार विचित्र सिंह व न्यास सदस्यों ने विधिवत पूजा अर्चना कर झंडा रस्म अदा की।
पुजारी व न्यास सदस्य प्रशांत शर्मा ने विधिवित पूजा अर्चना के साथ तहसीलदार विचित्र सिंह व न्यास सदस्यों द्वारा पहला झंडा ज्वाला माता के दरबार के सबसे ऊपर स्थापित किया।
बता दें कि शारदीय अश्विन नवरात्र मेले 26 सितंबर से 04 अक्टूबर तक चलेंगे।
पुजारी महासभा प्रधान पुजारी अविनेदर शर्मा ने बताया कि आज से शारदीय नवरात्रों का भव्य आगाज हो गया है जोकि 04 अक्टूबर तक चलेगा।
पहले दिन काफी संख्या में श्रद्धालुओं व स्थानीय निवासियों ने माता ज्वाला की पवित्र ज्योतियो के दर्शन किये और माता की ज्योति लेकर घरों में स्थापित की हैं।
वहीं मन्दिर अधिकारी व तहसीलदार विचित्र सिंह ने बताया कि मन्दिर प्रसाशन की तरफ से सभी पुख्ता इंतजाम किये गए हैं और श्रद्धालुओं के लिए हर व्यवस्था बेहतर बनाई गई है।
स्वच्छता, पानी, लंगर, मैट, टेंट आदि की व्यवस्था की गई है।