जब दादा के सपने को पोते ने किया पूरा, हेलीकॉप्टर से विदा कर लाया दुल्हन, देखने वालों की लगी भीड़

एक अनोखी शादी चर्चा का विषय बनी हुई है। जालौन में दुल्हन को लेने के लिए बारात लेकर दूल्हा हेलीकॉप्टर से पहुंचा तो हेलीकॉप्टर देखने के लिए भीड़ लग गई।

groom arrived to pick up the bride by helicopter
हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेने पहुंचा दूल्हा
विशाल वर्मा, जालौन: हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई अब ट्रेंड सेट हो गया है। उड़न खटोला से दूल्हा उड़कर आता है और अपनी दुल्हन को विदा कर ले जाता है। जालौन में भी एक ऐसा ही नजारा देखने को मिला है। यहां पर पूर्व ब्लाक के बेटी की शादी में इंजीनियर से तय हुई तो घोड़े की जगह दूल्हा हेलीकॉप्टर से दुल्हन को लेने पहुंचता है। बीहड़ इलाकों में हेलीकॉप्टर को उतरता देख वहां लोगों का हुजूम इकट्ठा हो जाता है।

पूरा मामला, जालौन के कुठौंद थाना क्षेत्र के शहजादेपुर का है। यहां के पूर्व ब्लाक प्रमुख रहे देवेंद्र सिंह की बेटी मधुरम की शादी दतिया जिला के (भांडेर) में तय हुई थी। इंजीनियर दुल्हा हेलीकॉप्टर से अपने दुल्हन को लेने पहुंचा तो हेलीकॉप्टर को देख वहां ग्रामीणों भीड़ एकत्रित हो गई। वहीं, बेटी के परिजनों ने भावुक होकर उसकी विदाई की।

पोते ने किया बाबा का सपना पूरा
गांव में दामाद बनके पहुंचे राघवेंद्र ने बताया कि उसकी शादी जालौन के कुठौंद इलाके में तय हुई थी। शादी की सारी रस्में रिवाज पूरी होने के बाद दुल्हन की विदाई हुई है और मैने अपने बाबा का सपना पूरा करने के लिए इस तरह से शादी की है। वहीं बेटी के पिता देवेंद्र ने बताया कि मेरी बेटी की शादी दतिया जिले में तय हुई थी आज दोपहर को उसकी हेलीकॉप्टर से विदाई की गई है। परिवारों के साथ यहां के ग्रामीण काफी खुश नज़र आ रहे हैं।