आपका शौक आपकी बढ़ती उम्र की वजह से ख़त्म नहीं होना चाहिए. इसका जीता-जागता उदाहरण हैं 100 साल की दादी. ये दादी इस उम्र में भी एक सफ़ल बिज़नेस चला रही हैं. हम बात कर रहे हैं केरल के थ्रीसूर की रहने वाली पद्मावती नायर की. 100 साल की ये दादी आज भी रोज़ानाना तीन घंटे काम करती हैं. पद्मावती साड़ी डिजाइन और पेंट करने का काम करती हैं. उन्हें अपने काम से बहुत प्यार है.
Yourstory के मुताबिक़, इस उम्र में भी काम करने के विचार पर उनका कहना है कि, “मुझे इसमें मज़ा आता है, और इससे बहुत संतुष्टि मिलती है.”
वो आज भी अपने हाथों से डिजाइन का लेआउट तैयार करने से लेकर उसमें रंग भरती हैं. उनकी बेटी और बहुएं उनके लिए साड़ी लाती हैं, जिस पर वो काम करती हैं. वडक्कानचेरी में साल 1920 में जन्मी दादी की फिलोसोफी है “व्यस्त रहें और दूसरों के जीवन में हस्तक्षेप न करें.”
द बेटर इंडिया से बात करते हुए उनकी बेटी लता ने कहा, “पद्मा को एक साड़ी पर काम पूरा करने में लगभग एक महीने का समय लगता है और अब उनके पास पहले से ही पांच साड़ियां हैं, जिन्हें उन्हें पूरा करना है.” दादी अपने काम से होने वाली कमाई को कभी खुद पर नहीं लगाती. वो इसे अपने पोते के लिए ख़र्च करती हैं. उनके द्वारा बनाई हुई एक साड़ी की कीमत लगभग 11,000 रुपये होती है. जबकि दुपट्टे का दाम 3000 रुपये है.