प्योर एंड्रॉयड के साथ शानदार कैमरा एक्सपेरियंस

Pixel 7 में 6.3 इंच की डिस्प्ले और Pixel 7 Pro के साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है। Pixel 7 Pro के कैमरे को लेकर बड़े दावे किए गए हैं। गूगल ने Pixel 7 Pro को बेस्ट कैमरा कहा है और इसमें अनब्लर (UnBlur) नाम से एक खास फीचर दिया गया है जो किसी पुराने ब्लर तस्वीरों को भी बेहतर बना सकता है।

Google Pixel 7 Pro Review

गूगल ने हाल ही में एक लंबे इंतजार के बाद भारतीय बाजार में अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन पिक्सल 7 सीरीज को लॉन्च किया है। इस सीरीज के तहत Pixel 7 और Pixel 7 Pro स्मार्टफोन को लॉन्च किया गया है। दोनों स्मार्टफोन में Tensor T2 प्रोसेसर है जो कि गूगल का इनहाउस प्रोसेसर है। Pixel 7 में 6.3 इंच की डिस्प्ले और Pixel 7 Pro के साथ 6.7 इंच की डिस्प्ले का सपोर्ट दिया गया है। Pixel 7 Pro के कैमरे को लेकर बड़े दावे किए गए हैं। गूगल ने Pixel 7 Pro को बेस्ट कैमरा कहा है और इसमें अनब्लर (UnBlur) नाम से एक खास फीचर दिया गया है जो किसी पुराने ब्लर तस्वीरों को भी बेहतर बना सकता है। Google Pixel 7 Pro की कीमत 84,999 रुपये है और इसे एक ही स्टोरेज वेरियंट (128 जीबी) में पेश किया गया है। Google Pixel 7 Pro को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है। आइए इसका रिव्यू जानते हैं….

Google Pixel 7 Pro Review: डिजाइन

Google Pixel 7 Pro Review
Google Pixel 7 Pro Review – फोटो : प्रदीप पाण्डेय
डिजाइन के मामले में Google Pixel 7 Pro के साथ कुछ बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलता है। नए फोन की डिजाइन भी Google Pixel 6 Pro जैसी ही है, हालांकि पिक्सल 6 प्रो को भारत में लॉन्च नहीं किया गया था। Pixel 7 Pro को हेजल, ओब्सीडियन और स्नो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। रियर कैमरे के साथ एक बड़ा-सा बंप मिलता है जिसमें तीनों कैमरा लेंस है। वैसे फोन आकर्षक है।

यदि आपके पास Google Pixel 7 Pro है तो कोई भी आपको एक नजर जरूर देखेगा। फ्रंट की डिजाइन सैमसंग और वनप्लस के फ्लैगशिप फोन की तरह है यानी कर्व्ड एज डिस्प्ले है। फोन के बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस है लेकिन कैमरा बंप और फ्रेम एल्यूमीनियम की है।

कैमरा बंप पर भी ग्लोसी फिनिश के साथ आता है। फोन हाथ से फिसलता बहुत है, यहां तक कि जेब से भी यह स्लिप कर सकता है। कुल मिलाकर कहें तो Google Pixel 7 Pro की डिजाइन आकर्षित करने वाली है। फोन को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है।

Google Pixel 7 Pro Review: डिस्प्ले

Google Pixel 7 Pro Review
Google Pixel 7 Pro Review – फोटो : प्रदीप पाण्डेय
गूगल पिक्सल 7 प्रो में 6.7 इंच की क्वॉड HD+ LTPO (लो टेंपरेचर पॉलीक्रिस्टलाइन ऑक्साइड) pOLED डिस्प्ले मिलती है जिसका रिफ्रेश रेट 10Hz-120Hz है। डिस्प्ले का रिजॉल्यूशन 3120×1440 है और साथ में HDR भी है। Google Pixel 7 Pro की डिस्प्ले की ब्राइटनेस 1500 निट्स है। डिस्प्ले का कलर आपको पसंद आएगा।

कलर्स की ट्यूनिंग और स्मूथनेश शानदार है। इस्तेमाल करने के बाद आप यही कहेंगे कि फोन की डिस्प्ले मक्खन जैसी है। कड़ी धूप में भी डिस्प्ले के साथ आपको परेशानी नहीं होने वाली है। आप वीडियो देखें, इंटरनेट ब्राउज करें या गेम खेलें, डिस्प्ले में किसी भी तरह की कमी आपको किसी भी मोड में नहीं मिलेगी। ओवरऑल Google Pixel 7 Pro की डिस्प्ले से हम संतुष्ट हैं।

Google Pixel 7 Pro Review: परफॉरमेंस

Google Pixel 7 Pro Review
Google Pixel 7 Pro Review – फोटो : प्रदीप पाण्डेय
Google Pixel 7 Pro में डुअल स्पीकर मिलता है लेकिन आवाज थोड़ी कम है। आईफोन 14 प्रो मैक्स के स्पीकर की आवाज पिक्सल 7 प्रो के मुकाबले अच्छी है। साउंड को लेकर समस्या नहीं है लेकिन यह कम लाउड है। फोन में Google Tensor G2 प्रोसेसर मिलता है जिसे खासतौर पर गूगल पिक्सल फोन के लिए डिजाइन किया गया है। इस प्रोसेसर को शानदार तरीके से ऑप्टिमाइज किया गया है जिसका असर आपको फोन के इस्तेमाल के दौरान देखने को मिलता है।

इसके साथ गूगल के मशीन लर्निंग का भी सपोर्ट है। बहुत हेवी इस्तेमाल में फोन थोड़ा-सा गर्म होता है। परफॉरमेंस के मामले में गूगल का यह प्रोसेसर Snapdragon 8 Plus Gen 1 के बराबरी का है। रैम और स्टोरेज के मामले में कंपनी ने निराश किया है। इसमें केवल 128 जीबी स्टोरेज ही मिलती है। रैम 12 जीबी है।फोन में Android 13 मिलता है और थर्ड पार्टी एप्स नहीं मिलते हैं जो कि एक अच्छी बात है। इसके अलावा आपको पांच साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट भी मिलने वाला है।

Google Pixel 7 Pro Review: कैमरा

Google Pixel 7 Pro Review
Google Pixel 7 Pro Review – फोटो : प्रदीप पाण्डेय
Google Pixel 7 Pro के साथ तीन रियर कैमरे मिलते हैं जिनमें प्राइमरी लेंस 50 मेगापिक्सल का है और इसका अपर्चर f/1.85 है। इसके साथ OIS भी मिलता है। दूसरा लेंस 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड है जिसका अपर्चर f/2.2 है। इसके साथ ऑटोफोकस भी मिलता है।

तीसरा लेंस 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जिसका अपर्चर f/3.5 है। इसके साथ 5x ऑप्टिकल जूम और 30x जूम मिलता है। इसके साथ भी OIS है। गूगल के इस फोन से आप 4K वीडियो 60FPS पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। फ्रंट में 10.8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.2 है। Google Pixel 7 Pro का वीडियो स्टेबलाइजेशन शानदार है।

कैमरे के साथ सिनेमैटिक वीडियो मोड भी है जिसे गूगल ने बेस्ट सिनेमैटिक मोड कहा है। Google Pixel 7 Pro के कैमरे के साथ सॉफ्टवेयर कमाल करता है। फोटो क्लिक करने के बाद फोन का कैमरा एप उसे ऑप्टिमाइज और प्रोसेस करता है और उसके बाद ही फाइनल आउटपुट मिलता है। टूल में मिलने वाला अनब्लर काफी हद तक अच्छा है।


कैमरा एप में एक फीचर है जो कि किसी भी वीडियो में से फोटो निकालने की सुविधा देता है। कैमरे के साथ फोटो स्फेयर नाम से एक फीचर मिलता है जो कि वीआर हेडसेट व्यू जैसी तस्वीरें निकालता है। फोन में सिनेमैटिक मोड मिलता है जिसने हमें निराश नहीं किया। कैमरा एप में इरेजर भी मिलता है जो कि अपना काम बेस्ट तरीके से करता है।

इस प्रोसेस में कई बार फोटो की वास्तविकता खत्म हो जाती है। टेलीफोटो लेंस की 10X तक की तस्वीरें अच्छी रहती हैं। इससे अधिक जूम होने पर क्वॉलिटी खराब होती है। पोट्रेट मोड आईफोन 14 प्रो मैक्स के मुकाबले का है। सैंपल तस्वीरें आप देख सकते हैं। ओवरऑल जूम के मामले में आज भी इन दोनों फोन से बेस्ट सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा ही है। जूम के मामले में Google Pixel 7 Pro के कलर्स अच्छे रहते हैं। कैमरा का डेफ्थ ऑफ फील्ड और फोकस शानदार है।


Google Pixel 7 Pro और iPhone 14 Pro Max का मैक्रो मोड बराबरी का रिजल्ट देता है। जूम के मामले में Google Pixel 7 Pro, आईफोन के मुकाबले बेस्ट है। Google Pixel 7 Pro का जूम वीडियो और फोटो दोनों मामले में बेस्ट है। Google Pixel 7 Pro के साथ सॉफ्टवेयर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भरपूर सपोर्ट मिलता है। फोन में लॉन्ग एक्सपोजर मोड भी मिलता है।

Google Pixel 7 Pro Review: बैटरी

Google Pixel 7 Pro Review

इसमें 5000mAh की बैटरी मिलती है जो कि आराम से पूरे दिन साथ देती है। लंबे समय तक कैमरा इस्तेमाल के बाद फोन थोड़ा गर्म होता है। एपल के 20 वॉट के चार्जर से Google Pixel 7 Pro को हम करीब 1.30 घंटे में फुल चार्ज करने में सफल रहे। फोन के साथ बैटरी ऑप्टिमाइजेशन और वायरलेस पावर शेयरिंग मिलता है यानी इस फोन के बैक पैनल पर आप किसी वायरलेस चार्जिंग वाले फोन याक किसी अन्य डिवाइस को रखकर चार्ज कर सकते हैं। इसके साथ वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट है।

अब कुल मिलाकर कहें तो Google Pixel 7 Pro कई मामले में बड़े फ्लैगशिप का मुकाबला करता है। कैमरे के मामले में पूरी तरह से तो नहीं लेकिन जूम और वीडियो के मामले में बेस्ट है। बिल्ट क्वॉलिटी बेस्ट है। सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन और बैटरी लाइफ भी अच्छी है। कैमरे के साथ मिलने वाले सॉफ्टवेयर का सपोर्ट दिल खुश कर देता है, हां, कीमत के लिहाज से स्टोरेज के मामले में कंपनी ने जरूर निराश किया है।