2022-10-24
info@solantoday.com , +919857131325
यदि आपके पास Google Pixel 7 Pro है तो कोई भी आपको एक नजर जरूर देखेगा। फ्रंट की डिजाइन सैमसंग और वनप्लस के फ्लैगशिप फोन की तरह है यानी कर्व्ड एज डिस्प्ले है। फोन के बैक पैनल पर गोरिल्ला ग्लास विक्टस है लेकिन कैमरा बंप और फ्रेम एल्यूमीनियम की है।
कैमरा बंप पर भी ग्लोसी फिनिश के साथ आता है। फोन हाथ से फिसलता बहुत है, यहां तक कि जेब से भी यह स्लिप कर सकता है। कुल मिलाकर कहें तो Google Pixel 7 Pro की डिजाइन आकर्षित करने वाली है। फोन को वॉटर रेसिस्टेंट के लिए IP68 की रेटिंग मिली है।
कलर्स की ट्यूनिंग और स्मूथनेश शानदार है। इस्तेमाल करने के बाद आप यही कहेंगे कि फोन की डिस्प्ले मक्खन जैसी है। कड़ी धूप में भी डिस्प्ले के साथ आपको परेशानी नहीं होने वाली है। आप वीडियो देखें, इंटरनेट ब्राउज करें या गेम खेलें, डिस्प्ले में किसी भी तरह की कमी आपको किसी भी मोड में नहीं मिलेगी। ओवरऑल Google Pixel 7 Pro की डिस्प्ले से हम संतुष्ट हैं।
इसके साथ गूगल के मशीन लर्निंग का भी सपोर्ट है। बहुत हेवी इस्तेमाल में फोन थोड़ा-सा गर्म होता है। परफॉरमेंस के मामले में गूगल का यह प्रोसेसर Snapdragon 8 Plus Gen 1 के बराबरी का है। रैम और स्टोरेज के मामले में कंपनी ने निराश किया है। इसमें केवल 128 जीबी स्टोरेज ही मिलती है। रैम 12 जीबी है।फोन में Android 13 मिलता है और थर्ड पार्टी एप्स नहीं मिलते हैं जो कि एक अच्छी बात है। इसके अलावा आपको पांच साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट भी मिलने वाला है।
तीसरा लेंस 48 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस है जिसका अपर्चर f/3.5 है। इसके साथ 5x ऑप्टिकल जूम और 30x जूम मिलता है। इसके साथ भी OIS है। गूगल के इस फोन से आप 4K वीडियो 60FPS पर रिकॉर्ड कर सकते हैं। फ्रंट में 10.8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा है जिसका अपर्चर f/2.2 है। Google Pixel 7 Pro का वीडियो स्टेबलाइजेशन शानदार है।
कैमरे के साथ सिनेमैटिक वीडियो मोड भी है जिसे गूगल ने बेस्ट सिनेमैटिक मोड कहा है। Google Pixel 7 Pro के कैमरे के साथ सॉफ्टवेयर कमाल करता है। फोटो क्लिक करने के बाद फोन का कैमरा एप उसे ऑप्टिमाइज और प्रोसेस करता है और उसके बाद ही फाइनल आउटपुट मिलता है। टूल में मिलने वाला अनब्लर काफी हद तक अच्छा है।
कैमरा एप में एक फीचर है जो कि किसी भी वीडियो में से फोटो निकालने की सुविधा देता है। कैमरे के साथ फोटो स्फेयर नाम से एक फीचर मिलता है जो कि वीआर हेडसेट व्यू जैसी तस्वीरें निकालता है। फोन में सिनेमैटिक मोड मिलता है जिसने हमें निराश नहीं किया। कैमरा एप में इरेजर भी मिलता है जो कि अपना काम बेस्ट तरीके से करता है।
इस प्रोसेस में कई बार फोटो की वास्तविकता खत्म हो जाती है। टेलीफोटो लेंस की 10X तक की तस्वीरें अच्छी रहती हैं। इससे अधिक जूम होने पर क्वॉलिटी खराब होती है। पोट्रेट मोड आईफोन 14 प्रो मैक्स के मुकाबले का है। सैंपल तस्वीरें आप देख सकते हैं। ओवरऑल जूम के मामले में आज भी इन दोनों फोन से बेस्ट सैमसंग गैलेक्सी एस22 अल्ट्रा ही है। जूम के मामले में Google Pixel 7 Pro के कलर्स अच्छे रहते हैं। कैमरा का डेफ्थ ऑफ फील्ड और फोकस शानदार है।
Google Pixel 7 Pro और iPhone 14 Pro Max का मैक्रो मोड बराबरी का रिजल्ट देता है। जूम के मामले में Google Pixel 7 Pro, आईफोन के मुकाबले बेस्ट है। Google Pixel 7 Pro का जूम वीडियो और फोटो दोनों मामले में बेस्ट है। Google Pixel 7 Pro के साथ सॉफ्टवेयर और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भरपूर सपोर्ट मिलता है। फोन में लॉन्ग एक्सपोजर मोड भी मिलता है।
अब कुल मिलाकर कहें तो Google Pixel 7 Pro कई मामले में बड़े फ्लैगशिप का मुकाबला करता है। कैमरे के मामले में पूरी तरह से तो नहीं लेकिन जूम और वीडियो के मामले में बेस्ट है। बिल्ट क्वॉलिटी बेस्ट है। सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन और बैटरी लाइफ भी अच्छी है। कैमरे के साथ मिलने वाले सॉफ्टवेयर का सपोर्ट दिल खुश कर देता है, हां, कीमत के लिहाज से स्टोरेज के मामले में कंपनी ने जरूर निराश किया है।
[gslogo id=1]
Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.