ग्रेट डेन डॉग (Great Dane Dog), अमेरिका में पाई जाने वाली एक खास नस्ल की घरेलू डॉगी है. जो ज्यादा बच्चों को जन्म देने के लिए भी जानी जाती है. इसी नस्ल की एक डॉगी ने 27 घंटे के भीतर 21 बच्चों को जन्म दिया है. ऐसा करते हुए इस ग्रेट डेन डॉग ने वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
27 घंटे के भीतर 21 बच्चों को दिया जन्म
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ये कुत्ते अमेरिका में पालने के लिए काफी मशहूर हैं. इनके पिल्लों की कीमत 5 हजार रुपए से लेकर 12 हजार रुपए तक होती है. वहीं एक साधारण डॉगी एक साथ ज्यादा से ज्यादा से 12 बच्चों को ही जन्म दे सकती है, लेकिन अमेरिका के वर्जिनिया शहर में एक ग्रेट डेन ब्रीड की डॉगी ने वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाते हुए 27 घंटे में 21 बच्चों को जन्म दिया है.
डॉगी की मालकिन तान्या डब्स का कहना है कि उनके ग्रेट डेन ब्रीड डॉगी का नाम नमाइन है, जो पिछले साल दिसंबर में एक सड़क हादसे में घायल हो गई थी. इसने जिन पिल्लों को जन्म दिया है, उन्हें हम कुछ हफ़्तों के बाद मां का दूध छुड़वा देंगे, और उन्हें बेच देंगे. ऐसा करने से उन्हें एक अच्छी कीमत मिल जाएगी. इन पैसों से तान्या टैस काउंटी एनीमल शेल्टर को फायदा पहुंचाएंगी.
21 में 9 नर और 12 मादा थे
पेट्स वर्ड की साल 2017 में प्रकाशित हुई एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्रेट डेन के एक पिल्ले की कीमत 5 हजार से लेकर 12 हजार रुपए तक होती है, हालांकि अब इसकी कीमत में इजाफा भी हो सकता है. वहीं ग्रेट डेन डॉग तक़रीबन 2.6 फीट लंबे होते हैं. अगर इनके पैरों को पकड़कर खड़ा किया जाए तो इनकी लम्बाई 6 फीट तक हो सकती है. इनका वजन 45 किलोग्राम तक हो सकता है.
अधिक पिल्लों को पैदा कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाली ग्रेट डेन डॉगी की मालकिन तान्या का कहना है कि वह पिल्लों के जन्म होने की तादाद देखकर हैरान हो गई थी. इसने पहले 16 बच्चों को जन्म दिया. इसके बाद नमाइन ने धीरे-धीरे 5 और पिल्लों को जन्म दिया. 21 पिल्लों में 9 नर और 12 मादा थे.