28 को भारत VS पाकिस्तान में महामुकाबला

भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच 28 अगस्त को एशिया कप 2022 में महामुकाबला खेला जाएगा. इस मुकाबले से पहले दोनों टीमें आपस में टी20 वर्ल्ड कप 2021 में भिड़ी थी. उस मुकाबले में पाकिस्तान ने एकतरफा मुकाबले में भारत को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी थी.

वहीं उस मैच से एशिया कप 2022 के बीच में दोनों टीमों में कई बदलाव हुए हैं. भारतीय टीम के जहां कोच और कप्तान दोनों बदल गए हैं. वहीं पाकिस्तान (PAKISTAN) के जीत के हीरो रहे शाहीन इस बार एशिया कप में नहीं दिखेंगे.

भारतीय ने बदला कप्तान
टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद भारत के कप्तान रहे विराट कोहली को उनकी कप्तानी छोड़नी पड़ी थी. दरअसल, कोहली के कप्तानी में ही पाकिस्तान ने पहली बार भारत को वर्ल्ड कप के किसी मैच में हराया था. वहीं इस वर्ल्ड कप के बाद रोहित शर्मा को भारतीय टीम का नियमित कप्तान बनाया गया.