प्रदेश के मंडी जिले के बल्ह में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के लिए जमीनी कार्य शुरू हो गया। अड्डे की सीमा की मार्किंग के लिए राजस्व मुहाल छातड़ू में पक्की बुर्जियां लगाने का कार्य प्रारंभ हुआ।
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बल्ह में प्रस्तावित अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के निर्माण के लिए जमीनी कार्य शुरू हो गया। अड्डे की सीमा की मार्किंग के लिए राजस्व मुहाल छातड़ू में पक्की बुर्जियां लगाने का कार्य प्रारंभ हुआ। प्रशासन के पास विभिन्न विभागों से रिपोर्ट आने के बाद यह प्रक्रिया शुरू की गई है। बुर्जियां लगाने का कार्य समाप्त होने के बाद उपायुक्त मंडी हवाई अड्डे से प्रभावित होने वालों से बैठकें करेंगे, जिसके बाद निर्माण की अगली प्रक्रिया शुरू होगी। बल्ह में अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसके लिए ओएलएस और लिडार सर्वे पूरे हो चुके हैं।
हवाई अड्डा निर्माण स्थल से जो विभाग प्रभावित हो रहे हैं, प्रशासन ने उन विभागों की संपत्तियों का ब्योरा मांगा था। इसका ब्योरा प्रशासन को मिल गया है। इसमें शिक्षा विभाग के तीन स्कूल जद में आने हैं, जिन को स्थानांतरित करने के लिए विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। लोक निर्माण विभाग की सड़कों, जलशक्ति विभाग की जल योजनाओं का भी आकलन तैयार किया जा चुका है। उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने बताया कि विभागों की संपत्तियों का लेखा-जोखा उच्चाधिकारियों को भी भेज दिया है। हवाई अड्डे के निर्माण के लिए बल्ह और नाचन क्षेत्र के पांच राजस्व मुहाल छातडू, कुम्मी, टांवा, स्यांह, ढाबण प्रभावित होंगे।
-बल्ह और नाचन क्षेत्र के आएंगे पांच राजस्व मुहाल
– 3000 बीघा भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा
– 419 बीघा सरकारी और 2577 बीघा निजी भूमि चिह्नित की है
– प्रथम चरण में 2800 मीटर का रनवे बनेगा
– 2862 की आबादी एयरपोर्ट निर्माण से होगी प्रभावित
– 589 आवासीय और व्यापारिक भवन आ रहे जद में