जून 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1.44 लाख करोड़, पिछले साल से 56 फीसदी ज्यादा

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने कहा है कि अब जीएसटी से होने वाली आमदनी 1.40 लाख करोड़ रुपए से ऊपर बनी रहेगी। आपको बता दें कि मई 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1,40,885 करोड़ रुपए था।

जीएसटी

जून के महीने में जीएसटी कलेक्शन में तगड़ा इजाफा हुआ है। सरकार के आंकड़ों के अनुसार जून 2022 में ग्रॉस जीएसटी कलेक्शन 1.44 लाख करोड़ रुपए रहा है। 

यह पिछले साल के जून महीने के मुकाबले 56 प्रतिशत ज्यादा है। फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने कहा है कि अब जीएसटी से होने वाली आमदनी 1.40 लाख करोड़ रुपए से ऊपर बनी रहेगी। 
आपको बता दें कि मई 2022 में जीएसटी कलेक्शन 1,40,885 करोड़ रुपए था, तब यह पिछले साल की तुलना में 44 प्रतिशत ज्यादा था। आपको बता दें कि एक जुलाई को देश में जीएसटी को लागू हुए पांच साल पूरे हो चुके हैं। देश में पिछले पांच सालों में जीएसटी को लेकर मिला-जुला अनुभव रहा है। 
अभी दो दिनों पहले ही चंडीगढ़ में जीएसटी परिषद् की 47वीं बैठक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में संपन्न हुई है। इस बैठक में कई चीजों पर जीएसटी की दरों को बढ़ाने तो कई चीजों पर जीएसटी की दरों को कम करने का फैसला लिया गया था। 
वहीं दूसरी ओर, देश के पूर्व वित्त मंत्री और कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने जीएसटी की व्यवस्था पर ही सवाल खड़ा कर दिया है। पूर्व वित्त मंत्री ने कहा है कि कांग्रेस पार्टी यह बात साफ करना चाहती है कि देश में वर्तमान समय में जो जीएसटी व्यवस्था लागू है वह वह जीएसटी नहीं है जिसे कांग्रेस पार्टी अमल में लाना चाहती थी।
वर्तमान में जो जीएसटी कानून देश में लागू है वह त्रुटिपूर्ण, दोषपूर्ण और अस्थिर है। इस कानून में कई खामियां हैं। वर्तमान व्यवस्था में सरकार को सैकड़ों कार्यकारी आदेश जारी करने पड़ते हैं। पी चिदंबरम यह बातें देश में जीएसटी कर व्यवस्था के पांच साल पूरा होने के मौके पर बोल रहे थे