GT Force ने लॉन्च किए दो सस्ते E Scooter, जानें कितनी हैं रेंज और क्या हैं फीचर्स

जीटी फोर्स ने अपने दो ई स्कूटर लॉन्च किए हैं.

जीटी फोर्स ने अपने दो ई स्कूटर लॉन्च किए हैं.

नई दिल्ली. ईवी के मार्केट में इन दिनों लगातार गाड़ियों की लॉन्चिंग हो रही है. फिर बात की जाए टू व्हीलर की या फोर व्हीलर की कंपनियां लगातार कॉम्पीटीशन में बने रहने के लिए नए-नए मॉडल्स और बेहतरीन फीचर्स के साथ अपनी गाड़ियों को शोकेस कर रही हैं. इसी क्रम में अब जीटी फोर्स ने अपने दो सस्ते ई स्कूटर बाजार में उतारे हैं. सोल वेगास और ड्राइव प्रो नाम से लॉन्च किए गए इन स्कूटर को दो बैट्री ऑप्‍शंस के साथ लॉन्च किया गया है.

एक मॉडल में लीड एसिड बैट्री दी गई है वहीं दूसरे मॉडल में लिथ‌ियम आयन का बैट्री पैक दिया गया है. इन दोनों स्कूटरों की ही ड्राइविंग रेंज, चार्जिंग टाइम और कीमत अलग अलग हैं. आइये आपको डिटले में बताएं इन दो खास स्कूटरों की जानकारी….

सोल वेगास
इस स्कूटर को कंपनी ने दोनों बैट्री पैक्स के साथ बाजार में उतारा है. लिथियम आयन बैट्री पैक वाले मॉडल में 1.56 KWH का बैट्री पैक है. ये 65 किमी. तक की रेंज देता है. इसके लीड एसिड बैट्री मॉडल को चार्जिंग में 8 घंटे तक और दूसरे मॉडल को 5 घंटे तक का समय फुल चार्जिंग में लगता है.
इस स्कूटर की कीमत 47 हजार रुपये से शुरू होती है.

ड्राइव प्रो
ये स्कूटर वेगास मॉडल की तुलना में थोड़ा महंगा है. इसके टॉप मॉडल की कीमत 82 हजार रुपये है. इसमें लिथियम आयन बैट्री पैक फिटेड है. ये मॉडल 1.24 KWH की बैट्री के साथ आता है कंपनी इसकी रेंज को लेकर भी 65 किमी का ही दावा करती है. वहीं चार्जिंग टाइम की बात की जाए तो ये फुल चार्ज होने में 5 घंटे तक का समय ले लेता है. वहीं इसके दूसरे मॉडल जिसमें लीड एसिड बैट्री लगी है, उसकी बात करें तो ये 50 से 60 किमी. की रेंज देता है और चार्ज होने में करीब 8 घंटे का समय लेता है.

खास बात ये है दोनों ही स्कूटर के साथ कंपनी लंबा वारंटी टाइम दे रही है. लीड एसिड बैट्री मॉडल्स के साथ कंपनी 1 साल की वारंटी दे रही है और लिथियम आयन बैट्री पैक वाले मॉडल्स के साथ 3 साल तक की वारंटी दी जा रही है. माना जा रहा है कि ये दोनों ही स्कूटर हीरो मोटोकॉर्प के ई स्कूटर्स को कड़ी टक्कर दे सकते हैं. हालांकि कंपनी का सर्विस नेटवर्क हीरो के मुकाबले थोड़ा कमजोर होने के चलते इसको कुछ नुकसान हो सकता है लेकिन इस ओर भी कंपनी लगातार काम कर रही है और सर्विस नेटवर्क को मजबूत किया जा रहा है.