GT vs DC: यूं ही नहीं खेले 100 से ज्यादा टेस्ट, ईशांत शर्मा ने राहुल तेवतिया को सिखाया क्या होता है अनुभव का मतलब

Gujarat Titans vs Delhi Capitals: आईपीएल 2023 के 44वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को 5 रनों से हराया। इस मैच में दिल्ली को मिली जीत में अनुभवी ईशांत शर्मा बड़ी वजह रहे। उन्होंने मैच के आखिरी ओवर में हार्दिक पंड्या और राहुल तेवतिया जैसे बल्लेबाजों को रोक दिया

ishant sharma
अहमदाबाद: टी20 यानी फटाफट क्रिकेट, कुछ गेंदों में ही यहां खेल बदल जाता है। इसी वजह से इसे युवाओं का खेल भी कहा जाता है। माना जाता है कि सीनियर खिलाड़ी इस खेल की स्पीड को पकड़ नहीं पाते हैं। लेकिन आईपीएल 2023 (IPL 2023) में कुछ अलग ही स्थिति है। अमित मिश्रा और पीयूष चावला के बाद ईशांत शर्मा दिखा रहे हैं कि अनुभव का मतलब क्या होता है। खेल की परिस्थिति कैसी भी हो, अगर अनुभव आपके पास है तो युवा जोश को भी शांत कर सकते हैं। गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के मुकाबले में 105 टेस्ट खेलने वाले ईशांत शर्मा ने सबसे बेहतरीन फिनिशर में शामिल राहुल तेवतिया (Rahul Tewatia) के सामने आखिरी ओवर में 12 रन डिफेंड कर लिया।

ईशांत के काम आया अनुभव

राहुल तेवितिया ने 19वें ओवर में एनरिच नोर्तजे के खिलाफ लगातार 3 गेंदों पर 3 छक्के मारे थे। आखिरी ओवर में 12 रनों की जरूरत थी। उनका साथ हार्दिक पंड्या दे रहे थे। ऐसे में यह लक्ष्य आसानी से हासिल होता दिख रहा था। लेकिन ईशांत शर्मा के इरादे कुछ और थे। पिछले सीजन उन्हें आईपीएल में खेलने का भी मौका नहीं मिला था।

पहली गेंद पर हार्दिक पंड्या ने उनके खिलाफ 2 और दूसरी गेंद पर एक रन लिया। फिर स्ट्राइक पर राहुल तेवितिया आए। तेवतिया ने तीनों छक्के लेग साइड में मारे थे। ऐसे में ईशांत ने उन्हें पहली गेंद ऑफ स्टंप से काफी बाहर यॉर्कर लेंथ पर फेंकी। वह तेवतिया के बल्ले पर भी नहीं लगी। अगली गेंद तेवतिया आगे वाली ही उम्मीद कर रहे थे। वह ऑफ स्टंप के बाहर चले गए लेकिन ईशांत ने गेंद पटक दी। राहुल तेवतिया ने शॉट खेलना चाहा लेकिन गेंद बल्ले से ऊपरी हिस्से में लगने के बाद एक्स्ट्रा कवर के हाथों में चली गई।

राशिद ने 2 गेंद पर 3 रन बनाए