अहमदाबाद:आईपीएल 2023 का दूसरा क्वॉलिफायर मैच गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच 26 मई शुक्रवार को खेला गया। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में शुभमन गिल ने शतक जड़कर खूब सुर्खियां बटोरी। लेकिन इसके बाद मुंबई इंडियंस के लिए भी युवा तिलक वर्मा ने विस्फोटक पारी खेली। असली लाइमलाइट में तो वह तब आए जब उन्होंने आईपीएल 2023 के पर्पल कैप होल्डर मोहम्मद शमी को एक ही ओवर में 24 रन जड़ दिए।
तिलक वर्मा ने उड़ाए शमी की होश
मुंबई इंडियंस के युवा और आक्रामक तिलक वर्मा ने अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के होश उड़ा दिए। उन्होंने शमी को एक ओवर में 24 रन मार दिए। दरअसल, मुंबई इंडियंस की पारी का पांचवां ओवर मोहम्मद शमी डाल रहे थे। शमी के उस ओवर की शुरुआत तिलक वर्मा ने चौके के साथ की थी जबकि खत्म छक्के के साथ किया था। इस दौरान वर्मा ने शमी को लगातार चार गेंदों पर चार चौके लगाए। इसके बाद पांचवीं गेंद पर वर्मा ने दो रन लिए जबकि ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगा दिया।
14 गेंद में 43 रन बनाकर हुए आउट
234 रन के टारगेट का पीछा करते हुए तिलक वर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिए 307 के अविश्वसनीय स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए महज 14 गेंद में 43 रन जड़ दिए। इस पारी में तिलक के बल्ले से 5 चौके ओर 3 गगनचुंबी छक्के भी देखने को मिले।
मोहम्मद शमी है आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज तर्रार गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं, जिसके चलते उनके पास पर्पल कैप भी है। शमी ने अब तक इस सीजन 7.95 की शानदार इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 28 विकेट झटके हैं।