GT vs MI: आईपीएल 2023 के दूसरे क्वॉलिफायर में शुभमन गिल के शतक से मुंबई इंडियंस को हार मिली। गुजरात टाइटंस अब फाइनल में पहुंच गई है। हार के बाद रोहित ने गिल के पारी की तारीफ की। साथ ही ऐसे बात बोल दी कि वह अपनी भी हंसी नहीं रोक पाए।
क्या बोले रोहित शर्मा?
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने हार के बाद कहा- यह एक अच्छा टोटल था, शुभमन ने अच्छी बल्लेबाजी की। विकेट अच्छा था लेकिन हमने 25 रन अधिक दे दिए। जब हमने बल्लेबाजी की तो हम काफी पॉजिटिव थे।लेकिन साझेदारी नहीं कर सके। ग्रीन और सूर्या ने अच्छी बल्लेबाजी की लेकिन हम ट्रैक से उतर गए। हमने पावरप्ले में विकेट खोए और इस तरह की चेज में ऐसा नहीं कर सकते।
गिल जारी रखें फॉर्म
10 दिन बाद ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होने वाला है। 7 जून से टीम इंडिया ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह मुकाबला खेलेगी। शुभमन गिल उसमें रोहित शर्मा के साथ भारतीय टीम के लिए पारी की शुरुआत करेंगे। रोहित शर्मा ने कहा- शुभमन को श्रेय देना चाहिए, वह शानदार फॉर्म में है और मुझे उम्मीद है कि वह इसे जारी रखेगा। ये बोलने के बाद रोहित हंसने भी लगे। इसके बाद उनका इंटरव्यू ले रहे कमेंटेटर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
28 मई को फाइनल
31 मार्च को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2023 का पहला मैच खेला गया था। अब 28 मई को इन्हीं दोनों टीमों के बीच टूर्नामेंट का फाइनल भी खेला जाएगा। मैदान भी वही होगा- नरेंद्र मोदी स्टेडियम।