IPL 2023 qualifier 2 Who Will Win: गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल 2023 का दूसरा क्वालीफायर होगा। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में किस टीम को जीत मिलेगी। कुछ ऐसे आंकड़े सामने आ रहे हैं जिससे गुजरात का फाइनल खेलना तय दिख रहा है।
एलिमिनेटर में मुंबई को मिली एकतरफा जीत
मुंबई इंडियंस अगर-मगर की स्थिति से गुजरने के बाद प्लेऑफ में जगह पक्की की और फिर एलिमिनेटर में लखनऊ सुपर जायंट्स को बुरी तरह हराया। दूसरी तरफ गुजरात को पहले क्वालीफायर में चेन्नई सुपर किंग्स से हार का सामना करना पड़ा। जाहिर है, मौजूदा प्रदर्शन के हिसाब से हौसला मुंबई का बढ़ा हुआ होगा, लेकिन गुजरात के पास भी अपने घरेलू समर्थकों का समर्थन होगा। दोनों टीमों ने इस सीजन टारगेट का पीछा करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया है।
गुजरात लगातार दो मैच नहीं हारी
मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले दोनों मुकाबले जीते हैं लेकिन आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस की निरंतरता उसे परेशान कर रही होगी। हार्दिक पंड्या की टीम इस सीजन अभी तक एक बार भी लगातार दो मैच नहीं हारी है। यह टीम हार के बाद कमबैक करना जानती है। उसके बाद किसी भी परिस्थिति से जीत दिलाने वाली बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों हैं। पिछले मैच में चेन्नई के खिलाफ मिली हार के बार एक भी गिर गुजरात टाइटंस घायल शेर की तरह वार करेगी। ऐसे में देखना होगा कि मुंबई इंडियंस इसके लिए कितनी तैयार है।
अहमदाबाद में नहीं जीती है मुंबई
गुजरात टाइटंस और मुंबई इंडियंस के बीच आईपीएल में अभी तक 3 मुकाबले हुए हैं। इसमें मुंबई ने 2 जबकि गुजरात ने एक को अपने नाम किया है। लेकिन रोचक बात ये है कि मुंबई को दोनों जीत मुंबई में मिली है। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ एकमात्र मुकाबला गुजरात ने जीता है। यहां भी रिकॉर्ड मुंबई के खिलाफ जा रहा है।