28 वर्षीय जीतू ने 58 वर्षीय बुजुर्ग रूममेट को पानी लाने के लिए कहा, लेकिन बुजुर्ग ने इस पर आपत्ति जताई तो कथित तौर पर बुजुर्ग को पीट-पीट कर मार डाला.
अहमदाबाद. अहमदाबाद के घुमा इलाके से एक अमानवीय घटना सामने आई है. एक 58 साल के बुजुर्ग की हत्या सिर्फ इसलिए कर दी गई है कि उन्होंने पानी लाने से इनकार कर दिया था. 28 वर्षीय जीतू कटारिया ने 58 वर्षीय बुजुर्ग रूममेट को पानी लाने के लिए कहा था, लेकिन बुजुर्ग ने इस पर आपत्ति जताई तो उसने कथित तौर पर बुजुर्ग को पीट-पीट कर मार डाला. यह घटना बुधवार को हुई है. TOI के अनुसार मृतक के बेटे पुनीत द्वारा बोपल पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है. इसके बाद जयकिशन पांचाल की हत्या के आरोप में जीतू कटारिया को गिरफ्तार किया गया है.
वडोदरा में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में ड्राइवर के रूप में कार्यरत पुनीत ने एफआईआर में कहा कि उनके पिता घुमा में ग्रीन सिटी सोसाइटी में एक गार्ड के रूप में काम करते थे और पिछले 15 वर्षों से वहां एक छोटे से कमरे में रह रहे थे. बुधवार दोपहर पुनीत को पांचाल के रूममेट भूपेंद्र भदौरिया का फोन आया जिसने इस घटना की जानकारी दी. पुनीत ने एफआईआर में आगे कहा कि वह और उसका दोस्त घुमा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां हमले के बाद पांचाल को ले जाया गया. हालांकि पांचाल को मृत घोषित कर दिया गया.
पुनीत ने अपनी शिकायत में कहा कि भदौरिया ने बताया कि बुधवार सुबह क्या हुआ था. कटारिया और पांचाल खाना बना रहे थे लेकिन कमरे में पानी नहीं था. चूंकि उनके पास पानी का कनेक्शन नहीं था तो कटारिया ने पांचाल को आवासीय सोसायटी के एक घर से पानी लाने के लिए कहा. पांचाल ने आदेश दिए जाने पर आपत्ति जताई और इस पर तीखी बहस और मारपीट हुई.
गुस्से में आकर कटारिया ने कमरे में पड़ा एक बल्ला उठाया और उससे मारा. उसने पांचाल के सीने में घूंसा भी मारा. पांचाल की चीख सुनकर बाहर खड़ा भदौरिया दौड़ता हुआ आया. तब तक पांचाल बेहोश हो चुके थे. भदौरिया पांचाल को घुमा सीएचसी ले गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. हमले के तुरंत बाद कटारिया भाग गया, लेकिन बाद में घुमा से पकड़ लिया गया. बोपल पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.