Gujarat: शराब के लिए 70 साल की मां ने नहीं दिए पैसे, बेरोजगार बेटे ने कुल्हाड़ी से काट दिया

अहमदाबाद. बेरोजगारी और ऊपर से शराब की लत क्या नहीं करवा देती है. गांधीनगर जिले के चिलोदा में एक बेरोजगार व्यक्ति ने अपनी 70 वर्षीय मां की हत्या कर दी है. घटना धरमपुर गांव में बुधवार देर रात की है. एक 50 वर्षीय व्यक्ति ने कथित तौर पर शराब खरीदने के लिए पैसे देने से इनकार करने पर अपनी बुजुर्ग मां को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी प्रवीण सिंह राणा नशे में था और उसने अपनी मां मधु को कुल्हाड़ी से मार डाला.

TOI के अनुसार चिलोदा पुलिस में दर्ज एफआईआर में कहा गया है कि गांव के एक व्यक्ति नितिन सिंह राणा ने दोनों की लड़ाई की आवाज सुनी. आवाज सुनने के बाद वह प्रवीण सिंह के खेत में चला गया. जहां नितिन ने मधु को खून से लथपथ देखा. प्रवीण सिंह अपनी मां से बार-बार कह रहा था कि कोई नाटक मत करो और उठो या फिर से मार खाने के लिए तैयार रहो. घायल मधु को देखकर नितिन ने एम्बुलेंस को फोन लगाया. जहां बाद में डॉक्टर ने मधु को मृत घोषित कर दिया.

चिलोदा पुलिस के इंस्पेक्टर एंडरसन असारी ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि प्रवीण सिंह बेरोजगार और शराब का आदी था. प्रवीण से तंग आकर उसके दोनों बेटे उसे छोड़कर गांधीनगर में रहने चले गए थे. दोनों अपनी दादी से मिलने जाते थे और उसे खर्च के लिए पैसे देते थे. ज्यादातर पैसे का इस्तेमाल प्रवीण करता था. जबकि उसकी मां अपने जीवन यापन के खर्च को पूरा करने के लिए संघर्ष करती रहती थी.

पुलिस के मुताबिक बुधवार को प्रवीण शराब के नशे में था और मधु से पैसे की मांग कर रहा था. उसने मना किया तो वह उसे पीटने लगा और उसे अपने खेत में ले गया. उसे वहां एक कुल्हाड़ी मिली, जिससे उसने उसके माथे पर वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई.