गुजरात के नवसारी में शनिवार को कांग्रेस विधायक और आदिवासी नेता अनंत पटेल पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि रैली के दौरान जिला पंचायत मुखिया और उनके लोगों ने हमला कर दिया। हमले के विरोध में वे अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गये।
अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। चुनावी रैलियों के साथ-साथ आरोप, प्रत्यारोपों का भी दौर तेज है। शनिवार को नवसारी जिले के खेरगाम में कांग्रेस विधायक अनंत पटेल पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में उनके सिर पर चोट आई है। न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक आदिवासी नेता अनंत पटेल के समर्थन में शनिवार रात को प्रदर्शनकारियों की भारी भीड़ जमा हो गई। उनके समर्थन में भीड़ ने एक दुकान में आग लगा दी और मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी में तोड़फोड़ की। इस घटना के बारे में अनंत पटेल ने कहा कि जब मैं एक सभा के लिए नवसारी के खेरगाम पहुंच रहा था तो जिला पंचायत के मुखिया और उसके गुंडों ने मेरी कार में तोड़फोड़ की और मुझे पीटा। वे कह रहे थे कि आप आदिवासी होने के नाते नेता बन रहे हैं, हम आपको नहीं बख्शेंगे; एक आदिवासी को यहां नहीं चलने देंगे।
अपने ऊपर हुए हमले के विरोध में विधायक अनंत पटेल ने धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘हम धरने पर बैठे हैं, जब तक जिला पंचायत प्रमुख और उसके गुंडे पकड़े नहीं जाते, हम यहां विरोध-प्रदर्शन करेंगे, 14 जिलों के राजमार्ग तब तक आदिवासियों द्वारा अवरुद्ध किए जाएंगे। भाजपा सरकार के शासन में जो भी आवाज उठाता है उसे पीटा जाता है और जेल भेजा जाता है।’