Gujarat Assembly Elections: आम आदमी पार्टी की 12 उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी

गुजरात में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी.  (फाइल फोटो)

गुजरात में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की पांचवी लिस्ट जारी.

नई दिल्ली. गुजरात विधानसभा चुनाव-2022 के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने अपने 12 उम्मीदवारों की पांचवी सूची जारी कर दी है. आम आदमी पार्टी अब तक अपने 53 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर चुकी है. आम आदमी पार्टी इससे पहले गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की चौथी सूची में 12 नामों की घोषणा कर चुकी है. उसने इससे पहले कुल मिलाकर 41 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे. गुजरात में इस साल विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं. जिसे लेकर आम आदमी पार्टी काफी सक्रिय नजर आ रही है.

दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी लगातार गुजरात के दौरे पर जा रहे हैं. इसके अलावा दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी गुजरात में अपनी सक्रियता बढ़ाई है. आम आदमी पार्टी का ये भी दावा है कि बीजेपी के कई नेता गोपनीय रूप से उनका समर्थन कर रहे हैं. क्योंकि वे बीजेपी के शीर्ष नेताओं से नाराज हैं और गुजरात में पार्टी की हार देखना चाहते हैं. जबकि आम आदमी पार्टी की गुजरात इकाई के प्रमुख गोपाल इटालिया को लेकर भी हाल में काफी विवाद हुआ था. उनको अभद्र भाषा का उपयोग करने के लिए दिल्ली पुलिस ने कुछ घंटे की हिरासत में भी रखा था.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 16 और 17 अक्टूबर को भी गुजरात के दौरे पर हैं. केजरीवाल के इस इस दौरे में भावनगर, मेहसाणा और दीसा शहरों में कई रैलियां आयोजित करने का प्रोग्राम बनाया गया है. केजरीवाल और उनकी आम आदमी पार्टी लगातार ये दावा करती आ रही है कि इस बार गुजरात के चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी का मुकाबला विपक्षी दल कांग्रेस के बजाय सीधे उससे है. आप का दावा है कि राज्य में वोटर बीजेपी से नाराज हैं और उनको आप में एक उम्मीद दिखाई दे रही है. जबकि कांग्रेस को इस बार कुछ खास सफलता नहीं मिलने वाली है.