गांधीनगर. बीजेपी के गुजरात राज्य के अध्यक्ष सीआर पाटिल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि ‘आज तक केजरीवाल जैसा झूठा इंसान हमने कभी नहीं देखा. वे सीएम होते हुए भी झूठ फैलाते हैं. उन्होंने गुजरात के लोगों को ‘कंस’ कहा और फिर उनसे ही वोट मांग रहे हैं. केजरीवाल को बोलने से पहले सोचना चाहिए.’ गुजरात राज्य के बीजेपी अध्यक्ष पाटिल केजरीवाल के उस भाषण से नाराज थे, जिसमें उन्होंने कहा था कि गुजरात से ‘कंस की औलादों’ का सफाया करने के लिए भगवान ने उनको धरती पर भेजा है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने वड़ोदरा में एक पार्टी रैली में कहा कि ‘कृष्ण जन्माष्टमी के दिन पर मेरा जन्म हुआ था. जिस दिन मेरा जन्म हुआ था उस दिन श्रीकृष्ण जन्माष्टमी थी और मुझे भगवान ने एक स्पेशल काम देकर भेजा है. ये काम है- इन कंस की औलादों का नाश करना, इनका सफाया करना. ये जितने कंस की औलाद हैं, जितने भ्रष्टाचारी हैं और जितने गुंडें हैं, जनता को उनसे मुक्ति दिलाने के लिए हम सभी मिलकर भगवान के इस काम को पूरा करेंगे. भगवान हमारे साथ हैं.’
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले गुजरात के एक आदिवासी बहुल इलाके दाहोद में एक जनसभा में लोगों से वादा किया कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आएगी तो सभी लोगों को मुफ्त अयोध्या में राम मंदिर के दर्शन करने के लिए भेजेगी. केजरीवाल ने ये भी दावा किया कि गुजरात में उनकी पार्टी की सरकार बनने की संभावना से उनके विरोधी दलों की नींद उड़ गई है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सरकार की एजेंसियों ने एक गुप्त रिपोर्ट में इसकी संभावना जाहिर की है. इसके बाद बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही उन पर हमला करने की नई-नई योजनाएं तैयार करने में जुट गए हैं.