गुजरात: वडोदरा की केमिकल फ़ैक्ट्री में आग, सात लोग अस्पताल में भर्ती

वडोदरा

गुजरात के वडोदरा में गुरुवार की रात एक केमिकल फ़ैक्ट्री में भीषण विस्फोट के साथ आग लग गई.

दीपक नाइट्राइट फैक्ट्री में बड़े विस्फोट के साथ लगी आग में अब तक सात लोगों को धुएं में सांस लेने के कारण अस्पताल में भर्ती किया गया है.

अधिकारियों ने बताया कि फैक्ट्री के आस-पास रह रहे 700 लोगों को यहां से हटा कर सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है.

मौके पर दमकल की कई गाड़ियां भेजी गई हैं. ये विस्फोट इतना बड़ा था कि धुएं का गुबार दूर से ही दिख रहा था.

वडोदरा के कलेक्टर आरबी बराड़ ने कहा, “भीषण आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. धुएं में सांस लेने वाले सात श्रमिकों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. एहतियात के तौर पर फैक्ट्री से सटे ग्रामीण इलाकों में रहने वाले करीब 700 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.”

एक बयान में जारी कर दीपक नाइट्राइट फैक्ट्री ने कहा कि वे स्थिति की बारीक़ी से निगरानी कर रहे हैं और उनके लिए कर्मचारियों और आसपास के लोगों की सुरक्षा सर्वोपरि है.

Social embed from twitter