अहमदाबाद. गुजरात में सियासी पारा दिन-ब- दिन चढ़ता जा रहा है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने गुजरात के मेहसाणा में कांग्रेस पर बड़ा हमला किया है. गौरव यात्रा को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने सालों तक बबूल के पेड़ बोए तो आम कहां से खाएंगे. कांग्रेस पार्टी आज खुद अटकी, लटकी, भटकी हुई पार्टी है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा, “गुजरात गौरव यात्रा सिर्फ भाजपा की यात्रा नहीं है. ये गौरव यात्रा सिर्फ गुजरात की गौरव यात्रा नहीं है. यह पूरे देश की यात्रा है. ये गौरव यात्रा भारत के गौरव को भव्य करने वाली गौरव यात्रा है. इस गौरव यात्रा की गंगोत्री गुजरात है.”
नड्डा ने कहा कि भारत को आुधनिक बनाने का काम अगर किसी ने किया है तो इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत हर क्षेत्र में छलांग लगा रहा है. मोदी सरकार का प्रयास आत्मनिर्भर और विकसित भारत बनाने के लिए ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ का प्रयास है.
ANI के अनुसार नड्डा ने कहा कि गुजरात ने विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं. ममता जी ने नैनो को मना किया तो मोदी जी ने वेलकम टू गुजरात कह दिया. बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि गुजरात को हरा-भरा बनाने का काम नरेंद्र मोदी ने किया है. गौरव यात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना करने से पहले सुबह 11 बजे महेसाणा के बहुचाराजी मंदिर में उन्होंने पूजा-अर्चना की.
वहीं केंद्रीय मंत्री और गुजरात बीजेपी के नेता पुरुषोत्तम रूपाला ने भी आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस पर निशा साधा है. रूपाला ने मेधा पाटकर का नाम लेकर आप पर हमला बोला है. रूपाला ने कहा 10 साल तक नर्मदा का काम रोकने वाले लोग आज गुजरात में वोट मांगने आ रहे हैं. गुजरात में पानी की व्यवस्था का श्रेय सिर्फ और सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जाता है.