Gujarat Himachal Election Result 2022: गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे गुरुवार को सामने आएंगे। गुजरात में जहां बीजेपी दोबारा जीत का इतिहास रचना चाहेगी तो वहीं, हिमाचल में भी दोबारा सत्ता में लौटकर ट्रेंड बदलना चाहेगी। आम आदमी पार्टी को दोनों ही राज्यों में खाता खुलने की उम्मीद है। वहीं, कांग्रेस की हिमाचल में वापसी पर नजर है, तो गुजरात में कड़ी टक्कर देने का इरादा है। कांग्रेस के लिए यह अस्तित्व की लड़ाई है।
अहमदाबाद\शिमला: गुजरात (Gujarat Election 2022 Results) और हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh Election 2022 Results) में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजे गुरुवार को घोषित किए जाएंगे। 27 साल से गुजरात में बीजेपी सत्ता में है। गुरुवार के नतीजे देखने के लिए आप हमसे जुड़े रहें। हम न केवल आंकडे़ बताएंगे बल्कि उनका बारीकी से विश्लेषण भी करेंगे। खबरों के साथ-साथ हम चुनाव नतीजों पर विश्लेषण भी पेश करते रहेंगे। हमारे फेसबुक पेज और यूट्यूब चैनल पर विशेषज्ञों से लाइव बातचीत भी देख सकते हैं। आपको यहां चुनाव परिणामों के मायने समझने में मदद मिलेगी। हमारे ट्विटर पेज पर भी नतीजों के हर बड़े अपडेट्स मिलते रहेंगे।
आम आदमी पार्टी ने भी गुजरात में पूरी ताकत झोंकी थी। गुजरात के नतीजे से पता चलेगा कि दूसरे राज्यों में जड़ें जमाने की आप की कितनी संभावना है। कांग्रेस के लिए यह अस्तित्व की लड़ाई है। गुजरात में विधानसभा की 182 सीटें हैं। उधर, हिमाचल प्रदेश में क्या नतीजे आएंगे इस बारे में एग्जिट पोल भी कुछ साफ नहीं बता सके। यहां भी बीजेपी सत्ता में है। हिमाचल का ट्रेंड रहा है कि हर चुनाव में सत्ता बदलती है। ऐसे में गुरुवार को पता चलेगा कि बीजेपी इस ट्रेंड को तोड़कर फिर से सत्ता वापसी कर पाती है या नहीं। हिमाचल में कुल 68 सीटें हैं।
चुनाव आयोग ने परखीं मतगणना की तैयारियां
गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए गुरुवार को सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी। मतगणना स्थलों के आसपास शांति व्यवस्था बनाने करने के लिए निषेधाज्ञा लागू की गई है। चुनाव आयोग के अनुसार, गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिए 37 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश में 59 जगहों पर 68 केंद्र बनाए गए हैं। जहां पर मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी।
सबसे पहले गिने जाएंगे पोस्टल बैलट
चुनाव आयोग ने बयान जारी कर कहा कि वोटों की गिनती का काम सुबह आठ बजे से शुरू होगा और सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती की जाएगी। इसमें कहा गया है कि सुबह आठ बजे से पहले तक प्राप्त होने वाले डाक मतपत्रों की गिनती में शामिल किया जाएगा।
कितने बजे से होगी EVM के वोटों की गिनती
चुनाव आयोग ने बताया कि डाक मतपत्रों की गिनती शुरू होने के 30 मिनट के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) के वोटों की गिनती सुबह 8.30 बजे से शुरू होगी। कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश, गुजरात के लिए प्रति विधानसभा सीट पर एक मतगणना ऑब्जर्वर तैनात किया गया है। चुनाव आयोग ने कहा कि बिना रुकावट मतगणना प्रक्रिया के लिए हिमाचल प्रदेश और गुजरात में दो-दो स्पेशल ऑब्जर्वर मौजूद रहेंगे।
मतगणना के दौरान कैसी रहेगी व्यवस्था
चुनाव आयोग के मुताबिक, जिन राज्यों में हाल ही में चुनाव हुए हैं, वहां जिला प्रशासन ने मतगणना स्थलों के आसपास अपराध प्रक्रिया संहिता की धारा 144 (निषेधाज्ञा) लागू की गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि शांति भंग न हो। मतगणना के हर राउंड के बाद, निर्धारित फॉरमेट में रिजल्ट की लिस्टिंग की जाती है। इस पर चुनाव अधिकारी और ऑब्जर्वर के साइन होते हैं और एक कॉपी उम्मीदवारों के साथ भी शेयर की जाती है।