गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार खाता खोलने वाली अरविंद केजरीवाल की पार्टी के 5 प्रत्याशी जीतकर विधायक बने हैं। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी को झटका लग सकता है, पार्टी के 3 विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। वहीं 3 निर्दलीय विधायक भी बीजेपी के संपर्क में हैं।
अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को रेकॉर्ड जीत मिली है। राज्य की 183 सीटों में से बीजेपी ने 156 सीटें जीती हैं। भूपेंद्र पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। उससे पहले अटकलें हैं कि कम से कम औ 6 नवनिर्वाचित विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इनमें से 3 निर्दलीय और 3 आम आदमी पार्टी के विधायक हैं जो गुजरात की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी जॉइन कर सकते हैं।
3 निर्दलीय विधायक जो बीजेपी के साथ जा सकते हैं, उनके नाम हैं धर्मेंद्रसिंह वाघेला (वाघोडिया), धवलसिंह जाला (बायड़) और मावजीभाई देसाई (धनेरा)। हालांकि तीनों विधायक पहले ही कह चुके हैं कि वे बीजेपी का समर्थन करेंगे। दरअसल ये तीनों विधायक वे हैं, जिन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी से टिकट मांगा था। बीजेपी ने टिकट नहीं दी तो बागी हो गए और निर्दलीय चुनाव लड़कर जीते।