Gujarat news: गुजरात में बीजेपी जॉइन कर सकते हैं AAP के 3 विधायक, तीन निर्दलीयों के भी शामिल होने की संभावना

गुजरात विधानसभा चुनाव में इस बार खाता खोलने वाली अरविंद केजरीवाल की पार्टी के 5 प्रत्याशी जीतकर विधायक बने हैं। बताया जा रहा है कि आम आदमी पार्टी को झटका लग सकता है, पार्टी के 3 विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। वहीं 3 निर्दलीय विधायक भी बीजेपी के संपर्क में हैं।

अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को रेकॉर्ड जीत मिली है। राज्य की 183 सीटों में से बीजेपी ने 156 सीटें जीती हैं। भूपेंद्र पटेल गुजरात के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं। उससे पहले अटकलें हैं कि कम से कम औ 6 नवनिर्वाचित विधायक बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इनमें से 3 निर्दलीय और 3 आम आदमी पार्टी के विधायक हैं जो गुजरात की सत्तारूढ़ पार्टी बीजेपी जॉइन कर सकते हैं।

3 निर्दलीय विधायक जो बीजेपी के साथ जा सकते हैं, उनके नाम हैं धर्मेंद्रसिंह वाघेला (वाघोडिया), धवलसिंह जाला (बायड़) और मावजीभाई देसाई (धनेरा)। हालांकि तीनों विधायक पहले ही कह चुके हैं कि वे बीजेपी का समर्थन करेंगे। दरअसल ये तीनों विधायक वे हैं, जिन्होंने गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी से टिकट मांगा था। बीजेपी ने टिकट नहीं दी तो बागी हो गए और निर्दलीय चुनाव लड़कर जीते।

AAP विधायक ने दिया यह जवाब

वहीं आम आदमी पार्टी विधायक भूपत भयानी (विसावदर) ने बीजेपी में जाने की अटकलों पर बात की। उन्होंने कहा कि मतदाताओं ने बीजेपी को शानदार जनादेश दिया है। वे अपने क्षेत्र के मतदाताओं से सलाह-मशविरा करने के बाद ही फैसला करेंगे कि उन्हें भगवा पार्टी में शामिल होना चाहिए या नहीं।

केजरीवाल के दो विधायकों ने कही यह बात

इसी समय, चर्चा थी कि आप के 2 और विधायक – उमेश मकवाना (बोताड) और सुधीर वघानी (गरियाधर) भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। रविवार को राज्य की राजधानी गांधीनगर में मौजूद भयानी ने बीजेपी में शामिल होने के सवाल पर कहा, ‘लोगों ने बीजेपी के पक्ष में निर्णायक जनादेश दिया है। मुझे अपने मतदाताओं के लिए काम करना है और सरकार से जुड़ना है।’ उन्होंने कहा, ‘मैं अपने मतदाताओं से परामर्श करने के बाद एक या दो दिनों में इस संबंध में घोषणा करूंगा।’

‘आप का रहूंगा वफादार सिपाही’

बाद में रविवार रात भयानी ने एक वीडियो बयान जारी कर कहा कि वह किसी पार्टी में शामिल नहीं होंगे बल्कि आप के वफादार सिपाही के तौर पर काम करेंगे। उन्होंने कहा, ‘मैं आप का वफादार सिपाही हूं और रहूंगा। मैं पार्टी या अपने मतदाताओं के साथ विश्वासघात नहीं करूंगा। मैं किसी भी पार्टी में शामिल नहीं होऊंगा।’

बीजेपी का दावा

टीओआई से बात करते हुए, मकवाना ने अफवाहों को खारिज कर दिया और दावा किया कि आप के 5 विधायकों में से कोई भी कभी भी बीजेपी में शामिल नहीं होगा। इस बीच, भाजपा के सूत्रों ने दावा किया कि पार्टी आप के चार विधायकों के साथ बातचीत कर रही है क्योंकि यदि आप के पांच विधायकों में से दो तिहाई से अधिक विधायक बदल जाते हैं तो दल-बदल विरोधी कानून के प्रावधानों को दरकिनार कर दिया जाएगा। आप प्रमुख गोपाल इटालिया ने कहा कि अटकलों में कोई सच्चाई नहीं है।