Gujarat polls: ‘मुझ पर भाजपा प्रत्याशी ने हमला किया, जंगल में भाग कर बचाई जान’, कांग्रेस प्रत्याशी का आरोप

खराड़ी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि ‘मैं अपने मतदाताओं के पास जा रहा था, तभी भाजपा उम्मीदवार लाधू पारघी के साथ लालकृष्ण बराड और उनके भाई वदनजी व अन्य ने हमला कर दिया। हमलावर अपने साथ तलवार व अन्य हथियारों से लैस थे।’

दांता के मौजूदा विधायक व कांग्रेस प्रत्याशी खराड़ी

गुजरात में आज दूसरे व अंतिम चरण के मतदान के चंद घंटों पहले बनासकांठा की दांता सीट से कांग्रेस प्रत्याशी व मौजूदा विधायक ने भाजपा नेताओं पर हमले का आरोप लगाया। आरक्षित दांता सीट से विधायक कांति खराड़ी ने कहा कि उन पर भाजपा प्रत्याशी लाधू पारघी ने हमला किया।

खराड़ी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि ‘मैं अपने मतदाताओं के पास जा रहा था, तभी भाजपा उम्मीदवार लाधू पारघी के साथ लालकृष्ण बराड और उनके भाई वदनजी व अन्य ने हमला कर दिया। हमलावर अपने साथ तलवार व अन्य हथियारों से लैस थे।’
रास्ता रोक कर किया हमला : खराड़ी
खराड़ी ने बताया, ‘हम अपने समर्थकों के साथ वाहन से बामोदरा फोर-वे से जा रहे थे, तभी भाजपा प्रत्याशी ने हमारा रास्ता रोक लिया। उसके बाद हमने लौटने का फैसला किया, इसी बीच और लोग आए और हमला कर दिया। मैं अपने क्षेत्र में जा रहा था क्योंकि वहां आज मतदान है। मैंने देखा कि वहां माहौल गर्म था इसलिए मैंने वहां से लौटने का फैसला किया। जब लौट रहे थे तब भी कुछ कारों ने हमारा पीछा किया। भाजपा उम्मीदवार पारघी और दो अन्य लोग हथियारों व तलवारों के साथ आए। हमने सोचा कि हमें बचना चाहिए, हम 10-15 किमी तक भागे। दो घंटे तक जंगल में रुके रहे।’

राहुल गांधी ने किया ट्वीट, विधायक खराड़ी के लापता होने का दावा
कांग्रेस प्रत्याशी व मौजूदा विधायक खराड़ी पर कथित हमले की कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी ट्वीट कर निंदा की है। राहुल गांधी ने  आरोप लगाया, ‘कांग्रेस के आदिवासी नेता और दांता विधानसभा उम्मीदवार कांतिभाई खराड़ी पर भाजपा के गुंडों ने बेरहमी से हमला किया और खराड़ी लापता हैं।’ गुजरात कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी ने खराड़ी द्वारा चुनाव आयोग को लिखा गया पत्र साझा किया है। इसमें खराड़ी ने उन पर हमले का आरोप लगाया है।