गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए वोटिंग पूरी होने के बाद अब सभी को नतीजों का इंतजार है। 182 सदस्यीय विधानसभा में कुछ सीटें ऐसी हैं जहां पर कांटे का मुकाबला है। इनमें टीम इंडिया के खिलाड़ी क्रिकेटर रवींद्र जाडेजा की पत्नी रिवाबा जाडेजा से लेकर सबसे युवा उम्मीदवार हार्दिक पटेल और आप के हैवीवेट गोपाल इटालिया की सीटें शामिल हैं। जानिए क्या है इन सीटों का एक्जिट पोल।
अहमदाबाद: गुजरात विधानसभा चुनावों की वोटिंग खत्म होने के बाद अब सभी को नतीजों का इंतजार है। विधानसभा चुनावों के सभी एक्जिट पोल ने फिर से बीजेपी की प्रचंड जीत का अनुमान व्यक्त किया है। 182 सदस्यीय विधानसभा में बीजेपी के रिकॉर्डतोड़ जीत की ओर बढ़ने का आंकलन है। बीजेपी 125 से अधिक सीटें हासिल कर सकती है, लेकिन इस सब के बीच गुजरात के दंगल में वीआईपी सीटें हैं जिन पर बड़ी हस्तियों की प्रतिष्ठा दांव पर लगी है।
इंडिया टीवीने खास एक्जिट पोल किया है। इसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी और क्रिकेटर रवींद्र जाडेजा की पत्नी रिवाबा जाडेजा से लेकर आम आदमी पार्टी के हैवीवेट उम्मीदवारों के सीटें शामिल हैं। देखिए कौन जीत रहा और किसकी सीट फंसी हुई है?
1. घाटलोडिया
अहमदाबाद की इस सीट से मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल (Bhupendra Patel) चुनाव लड़े रहे हैं। वे 2017 के एक लाख से अधिक वोटों से जीते थे। कांग्रेस ने यहां से राज्यसभा की सांसद अमी याज्ञनिक को उतारा है। आप से विजय पटेल मैदान में हैं, एक्जिट पोल में भूपेंद्र पटेल के जीतने की संभावना व्यक्त की गई है।
2. वीरमगाम
2017 से पहले पाटीदार आंदोलन के जरिए गुजरात की सियासत में भूकंप लाने वाले हार्दिक पटेल (Hardik Patel) अहमदाबाद जिले की वीरगाम सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हैं। पाटीदार आंदोलन के बाद वे कांग्रेस में शामिल हो गए। यहां उन्हें कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया था, लेकिन जून, 2022 में वे बीजेपी में शामिल हो गए थे। हार्दिक पटेल का इस सीट पर कांग्रेस के विधायक लाखाभाई भरवाड़ से मुकाबला है। एक्जिट पोल में हार्दिक आगे हैं। कांग्रेस के हाथों से बीजेपी यह सीट छीनती दिख रही है।
3. खंभालिया
इसुदान गढ़वी आम आदमी पार्टी के गुजरात में सीएम फेस हैं। वे इस सीट से लड़ रहे हैं। एक्जिट पोल में इसुदान गढ़वी (Isudan Gadhvi) के पीछे होने का अनुमान है। बीजेपी के मूलुभाई बेरा के यहां लीड में हाेने की संभावना है, अभी तक यह सीट कांग्रेस के पास थी और विक्रम माडम विधायक थे, लेकिन वे भी पीछे हैं।
4. जामनगर उत्तर
रिवाबा जाडेजा टीम इंडिया में स्टार क्रिकेटर रवींद्र जाडेजा की पत्नी हैं। वे जामनगर उत्तर की सीट से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ रही हैं। रिवाबा 2019 के लोकसभा चुनावों के समय बीजेपी में शामिल हुई थीं। एक्जिट पोल में रिवाबा जाडेजा के जीतने का अनुमान है। कांग्रेस के प्रत्याशी बिपेन्द्र सिंह जाडेजा और आप के उम्मीदवार करसनभाई करमूर मुकाबले में हैं।
5. राजकोट पूर्व
विधानसभा चुनावों के ऐलान के बाद तक आम आदमी पार्टी के प्रमुख चेहरा रहे इंद्रनील राज्यगुरू कांग्रेस की टिकट पर यहां से लड़ रहे हैं। पूर्व में यहां से एक बार विधायक रह चुके राज्यगुरू एक्जिट पोल में आगे चल रहे हैं। बीजेपी ने राज्यगुरू के मुकाबले में उदय कानगड़ और आप ने राहुल भुवा को उतारा है।
6. कतारगाम
सूरत शहर की इस सीट से आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल इटालिया मैदान में हैं। एक्जिट पोल में इटलिया के आगे होने का अनुमान है। यहां पर इटालिया का मुकाबला बीजेपी के प्रत्याशी और मौजूदा विधायक वीनू मोरडिया और कांग्रेस के कल्पेश वारिया से है।
7. मजूरा
सूरत शहर की इस सीट से गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी मैदान में है। दो बार जीतते आ रहा हर्ष संघवी एक्जिट पोल में आगे चल रहे हैं। कांग्रेस ने इस सीट पर बलवंत जैन और आप ने यहां से पीवीएस सरमा को मैदान में उतारा है। हर्ष संघवी के बड़े अंतर से जीतने का अनुमान है।
8. वडगाम
कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी यहां से दूसरी बार मैदान में हैं। पिछले बार मेवाणी कांग्रेस के समर्थन से जीते थे। इस बार वे कांग्रेस की टिकट पर लड़ रहे हैं। यहां से मेवाणी के फिर जीतने के आसार हैं। बीजेपी ने मेवाणी की घेराबंदी करने के लिए यहां से पूर्व विधायक मणिलाल वाघेला को उतारा है।
9. गांधीनगर दक्षिण
ओबीसी नेता अल्पेश ठाकोर बीजेपी की टिकट पर यहां से चुनाव लड़ रहे हैं। वे 2017 में कांग्रेस की टिकट पर राधनपुर से लड़े थे। फिर बीजेपी के जाने के कारण हुए उपचुनाव में उन्हें राधनपुर में हार का सामना करना पड़ा था। अहमदाबाद में जन्मे अल्पेश ठाकोर इस सीट से आगे हैं। एक्जिट पोल में उनके जीतने का अनुमान व्यक्त किया गया है।
10. वराछा रोड
सूरत की इस सीट से पाटीदार आंदोलन से निकले अल्पेश कथीरिया चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला बीजेपी के विधायक और पूर्व मंत्री किशोर कनाणी (कुमार काका) से है। एक्जिट पोल में इस सीट से अल्पेश के जीतने का अनुमान लगाया गया है।
इंडिया टीवी के वीआईपी सीटों के एक्जिट पोल में वागरा सीटस कांग्रेस नेता सुलेमान पटेल, भावनगर पश्चिम की सीट से शिक्षा मंत्री जीतू वाघाणी, गोधरा से बीजेपी प्रत्याशी सी के राउलजी और अमरेली सीट से कांग्रेस नेता और पूर्व नेता विपक्ष परेश धनाणी को आगे बताया गया है। एक्जिट पोल में इनके जीतने का निष्कर्ष आया है। इसके अलावा मोरबी में बीजेपी के कांतिभाई अमृतिया के जीने का अनुमान व्यक्त किया गया है।