गुरु जम्भेश्वर मेला: 24 सितंबर से श्रद्धालुओं के लिये चलेगी सिरसा-नोखा-सिरसा स्पेशल ट्रेन

गुरु जम्भेश्वर मेला स्पेशल ट्रेन 13 रेलवे स्टेशनों से होते हुए गुजरेगी. सभी जगह उसका ठहराव होगा.

गुरु जम्भेश्वर मेला स्पेशल ट्रेन 13 रेलवे स्टेशनों से होते हुए गुजरेगी. सभी जगह उसका ठहराव होगा.

जयपुर. गुरु जंभेश्वर महाराज का मेला (Guru Jambheshwar Fair) पूरे देश में मशहूर है. इस मेले में शिरकत करने के लिए देश के कोने कोने से श्रद्धालु यहां पहुंचते है. इस दौरान पब्लिक ट्रांसपोर्ट पर खासा दबाव बना रहता है. इसके समाधान के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे गुरु जम्भेश्वर मेले के अवसर पर सिरसा-नोखा-सिरसा मेला स्पेशल रेल सेवा (Sirsa-Nokha-Sirsa Mela Special Train Service) का संचालन करने जा रहा है. ये रेल वाया डींग, हिसार, सादुलपुर और रतनगढ़ होकर संचालित होगी. इस ट्रेन का संचालन 24 सितंबर से होगा. इस स्पेशल ट्रेन से श्रद्धालुओं को खासा राहत मिलेगी.

राजस्थान के सभी प्रसिद्ध मेलों में श्रद्धालुओं की अधिकता को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए हर साल मेला स्पेशल ट्रेनों का संचालन करता है. जल्द ही गुरु जंभेश्वर महाराज का मेला भी लगने वाला है. इसी को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने इस मौके पर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है. यह मेला बीकानेर जिले के नोखा इलाके में स्थित मुकाम धाम में भरता है। इस यह मेला आगामी 26 सितंबर को अमावस्या के दिन भरेगा. गुरु जम्भेश्वर के 5 दिवसीय मेले में पर्यावरण शुद्धि के लिए विशाल यज्ञ होगा.

यह रहेगा ट्रेन का शेड्यूल
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04786 सिरसा-नोखा मेला स्पेशल ट्रेल 24 सितंबर से संचालित जायेगी. यह ट्रेन सिरसा से सुबह 8.20 बजे रवाना होकर शाम को 6 बजे नोखा पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04785 नोखा-सिरसा मेला स्पेशल ट्रेन 26 सितंबर से नोखा से सुबह 11.30 बजे रवाना होकर रात 9.15 बजे सिरसा पहुंचेगी. यह ट्रेन रास्ते में डींग, भट्टू, मंडी आदमपुर, जाखोदखेड़ा, हिसार, चारौड़, सिवानी, झुम्पा, सादुलपुर, चूरू, रतनग़ढ और बीकानेर स्टेशनों पर ठहराव करेगी.

13 रेलवे स्टेशनों से होते हुए गुजरेगी
यह ट्रेन केवल मेले के लिए संचालित की जा रही है. मेला पूरा होने के बाद इसका संचालन रोक दिया जाएगा. इसलिए मेले में जाने वाले श्रृद्धालु इस स्पेशल रेल का लाभ उठा सकते हैं. सिरसा-नोखा के बीच चलने वाली ये ट्रेन 13 रेलवे स्टेशनों से होते हुए गुजरेगी. उन सभी स्टेशनों पर इसका ठहराव होगा. ऐसे में इन सभी 13 स्थानों से मेले में जाने वाले श्रद्धालु इस ट्रेन का लाभ उठा सकते हैं.