हिमाचल प्रदेश के शिमला समर फेस्टिवल में इस बार नाच मेरी रानी, हाई रेट गबरू, इशारे तेरे नी, इश्क तेरा जैसे गाने पहाड़ों की रानी में गूंजेंगे. अंतरराष्ट्रीय समर फेस्टिवल में पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा धमाल के अलावा बाबा हंस राज रघुवंशी भी प्रस्तुति देंगे.
गौरतलब है कि कोरोना काल में दो साल बाद रिज मैदान पर समर फेस्टिवल का आयोजन होगा. फेस्ट में पहाड़ी कलाकार विक्की चौहान और कुलदीप शर्मा भी अपनी नाटियों से लोगों को नचाएंगे.
जानकारी के अनुसार, 4 जून से 7 जून तक समर फेस्टिवल का आयोजन होगा और इसके लिए प्रशासन ने रिज मैदान पर मंच तैयार करना शुरू कर दिया है. फेस्ट में हिमाचल पुलिस बैंड की भी प्रस्तुति होगी. समर फेस्टिवल सुबह 11 बजे से शुरू होकर शाम 10 बजे तक निरंतर चलता रहेगा. प्रशासन ने पहली बार समर फेस्टिवल के दौरान मंच पर सुबह से कार्यक्रम रखे हैं. स्कूली बच्चे तथा प्रदेश भर के अन्य कलाकारों को मंच दिया जाएगा.