देशभर में h3n2 इन्फ्लूएंजा को लेकर चल रही हलचल के बीच स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड़ पर आ चुका है। हिमाचल प्रदेश के जिला ऊना में इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग अधिक सतर्कता बरतते हुए नजर आ रहा है।
स्वास्थ्य निदेशालय की तरफ से मुख्य चिकित्सा अधिकारी को इन्फ्लूएंजा के इस नए रूप को लेकर पहले ही सतर्क किया जा चुका है। वहीं सोमवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जिला के आम नागरिकों के लिए भी एडवाइजरी जारी कर दी गई है।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मंजू बहल ने h3n2 को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग इस इन्फ्लूएंजा से लड़ने के लिए पूरी तरह सतर्क है। उन्होंने कहा कि जिला के नागरिकों को इससे बचने के लिए एडवाइजरी जारी कर दी गई है। जिसके चलते सर्दी और जुकाम के रोगियों को अपने आपको आइसोलेट करना होगा। जबकि आम नागरिकों को भी फेस मास्क पहनकर ही बाहर निकलने की सलाह दी जाती है।
कोविड-19 प्रोटोकॉल की तरह ही भीड़-भाड़ वाले स्थानों से दूरी बनाए रखने को लेकर भी नई गाइडलाइन के मुताबिक हिदायत जारी की गई है। उन्होंने बताया कि कोविड-19 की तरह ही इस इन्फ्लूएंजा के भी सैंपल लिए जाएंगे। हालांकि हाल-फिलहाल इन सैंपल की जांच केवल दिल्ली में उपलब्ध है।
उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है, जिसे आम नागरिकों तक भी पहुंचाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त जिला में स्वास्थ्य संस्थानों को h3n2 इन्फ्लूएंजा के उपचार के लिए भी तैयार किया जा रहा है।