हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने गया था, डॉक्टर ने नसबंदी कर दी, लड़का परेशान है कि शादी कैसे होगी?

Indiatimes

बिहार के कैमूर जिसे से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. कथित तौर पर एक लड़का इलाके के सरकारी अस्पताल में अपने हाइड्रोसील का ऑपरेशन कराने गया था. लेकिन डॉक्टर ने वहां उसकी नसबंदी कर दी. अब लड़का इस बात को लेकर परेशान है कि उसकी शादी कैसे होगी. मामला जिले के चैनपुर स्वास्थ्य केंद्र का है.

ऑपरेशन कराने गया था नसबंदी हो गई

UnsplashUnsplash

युवक की नसबंदी की बात सामने आने के बाद जहां एक तरफ लोग हैरान हैं, वहीं लड़के के परिजनों में डॉक्टर के खिलाफ गुस्सा है. पीड़ित परिवार ने थाने में मामले की शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है.

लड़के की अभी शादी नहीं हुई है

TwitterTwitter

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चैनपुर के जगरिया गांव के राम दहीन सिंह यादव के बेटे मनका यादव को बड़े हाइड्रोसील की समस्या थी. इसके बाद वह आशा कार्यकर्ता के सहयोग से चैनपुर अस्पताल पहुंचा. यहां उसका बड़े हाइड्रोसील का ऑपरेशन किया जाना था लेकिन डॉक्टरों ने उसकी नसबंदी कर दी. वहीं, आरोपी डॉ का कहना है कि आरोप गलत हैं. युवक को जानकारी देकर ही नसबंदी की गई है.

विभागीय जांच का इंतजार है

Representational Image/ UnsplashRepresentational Image/ Unsplash

मामला सामने आने के बाद उच्च अधिकारी विभागीय जांच की बात कर रहे हैं.