Solan traders hope for good business in the festive season

शादियों पर रोक लगाते तो  सोलन मालरोड़ बंद करने की न आती नौबत : व्यापारी 

सोलन में  कोरोना संक्रमण न फैले इसको लेकर जिला प्रशासन लगातार नियम बना रहा है और लोग उसका पालन करे इसके लिए उचित कार्रवाई भी कर रहा है |  इसी उदेश्य से कुछ दिन पहले जिला प्रशासन ने एक निर्देश जारी कर सोलन के माल रोड को पूर्ण रूप से खोल दिया है | पहले सोलन का माल रोड़  शाम के समय  करीबन ढाई घंटे के लिए  बंद कर दिया जाता है और इस दौरान वाहन माल रोड पर चल नहीं पाते थे जिला वासी  शाम को यहाँ घूमा करते थे |  जिला प्रशासन को अहसास हुआ कि अगर लोग शाम को मालरोड पर घुमते रहे तो यह कोरोना संक्रमण बढ़ने का कारण बन सकते है | इस लिए उन्होंने माल रोड को पूरी तरह से खोल दिया है | इस आदेश का व्यवसायियों पर मिला जुला असर देखने को मिल रहा है | 

माल रोड़   को खोलने  के आदेशों  पर कुछ व्यापारी बेहद खुश नज़र आए और उन्होंने जिला प्रशासन की इस पहल को बेहद सराहा और कहा कि जिला प्रशासन ने यह कदम उठा कर कोरोना को फैलने से रोक लिया है | वहीँ कुछ व्यवसायियों ने कहा कि बसों में पहले जिला प्रशासन ने 100 प्रतिशत सवारियां कर दी शादियों पर कोई अंकुश नहीं लगाया | लेकिन अब जब कोरोना संक्रमण फ़ैल चुका है तब वह तरह तरह की रोक लगा रहे है | जब शाम के वक्त  माल रोड बंद होता था तो शहरवासी  यहाँ का कर घुमते थे और साथ में वह ख़रीददारी भी करते थे लेकिन जिला प्रशासन ने आम जनता का घूमना बंद करवा दिया है | वाहनों को आने जाने की छूट दे दी है जिसकी वजह से लोग अपने घरों से बेहद कम निकल रहे है और उनका व्यवसाय बिलकुल ढप्प  हो गया है | उन्होंने कहा कि अगर रोक लगानी ही थी तो उचित समय पर शादियों पर रोक लगानी चाहिए थी |