70 वर्षीय सुलोचना डांगे की हत्या उसकी 24 वर्षीय नातिन ने एक लोन ऐप को 15,000 रुपये का भुगतान करने के लिए कर दी
मुंबई. महाराष्ट्र के पुणे शहर में ऑनलाइन लोन ऐप के पैसे को चुकाने के लिए एक पोती ने अपनी दादी की हत्या कर दी. टाइम्स ऑफ़ इंडिया में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक 70 वर्षीय सुलोचना डांगे की हत्या उसकी 24 वर्षीय नातिन ने एक लोन ऐप को 15,000 रुपये का भुगतान करने के लिए कर दी थी. पुलिस की पूछताछ में आकाशनगर की गौरी डांगे ने अपनी दादी सुलोचना डांगे का गला घोंटने की बात कबूल की है. वारजे-मालवाड़ी पुलिस के मुताबिक, उसी घर में रहने वाली गौरी ने पहले अपनी दादी का गला घोंट दिया और फिर उसके हाथों की नसें काट दीं.
पुलिस ने आगे बताया कि एक निजी बैंक क्रेडिट कार्ड कॉल सेंटर में काम करने वाली गौरी एक बीमारी से पीड़ित थी जिसका इलाज चल रहा था. युवती अपने इलाज का भारी खर्च वहन नहीं कर पा रही थी जिसके कारण उसने मोबाइल लोन ऐप से 9 हजार रूपए लोन के तौर पर उधार लिए थे. मेडिकल सर्जरी की वजह से आरोपी के पिता भी तीन महीनों से बेरोजगार चल रहे थे ऐसे में लोन के पैसे चुकाने का दबाव पड़ने पर उसने अपनी दादी की हत्या कर दी.
युवती ने पांच से अधिक अलग-अलग मोबाइल लोन ऐप से पैसे उधार लिए थे और पिछले लोन को चुकाने के लिए वह नए लोन लेती थी. पिछले महीने, उसने ₹9,000 का उधार लिया था, लेकिन इसे चुकाने में विफल रहने पर मोबाइल ऐप कंपनियां उसे धमका रही थीं. उन्होंने युवती की तस्वीर को मॉर्फ करने और सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की भी धमकी दी.
पुलिस के मुताबिक लोन से छुटकारा पाने के लिए युवती ने अपने ही घर में डकैती की योजना बनाई और दादी को मार कर उनके सोने के गहने चुरा लिए. हत्या के बाद गहने को बेचकर आरोपी लड़की ने मोबाइल ऐप के लोन का भुगतान भी किया था. वारजे-मालवाड़ी पुलिस ने युवती पर आईपीसी की धारा 302, 397 और 452 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.