‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगी’ बॉलीवुड की उन फिल्मों में से है, जिन्हें कभी भुलाया नहीं जा सकता. राज-सिमरन के इस मोहब्बत के सफरनामे को भला कैसे भूल सकता है कोई. इस फिल्म ने शाहरुख खान की लोकप्रियता को और ज्यादा बढ़ा दिया था. यही वजह है कि आज भी उनकी सबसे बेहतरीन फिल्मों में DDLJ का नाम शीर्ष पर होता है.
शाहरुख नहीं थे फिल्म के लिए पहली पसंद
लेकिन सोचिए, कैसा होता अगर फिल्म में राज का किरदार शाहरुख खान की जगह टॉम क्रूज ने निभाया होता? फिल्म की कामयाबी के इतने साल बाद अब इस बारे में ऐसा सोच कर ही अजीब लगता है. लेकिन ये मात्र कल्पना नहीं थी, बल्कि एक सोच थी जो सच होते होते रह गई. इन फिल्म के लिए शाहरुख से पहले सैफ अली खान और हॉलीवुड एक्टर टॉम क्रूज पहली पसंद थे.
टॉम क्रूज को इस फिल्म में लेने की सोच उपजी थी फिल्म के डायरेक्टर आदित्य चोपड़ा के मन में. वो इस फिल्म को इंडो- अमेरिकन प्रोजेक्ट के तौर पर बनाना चाहते थे. यही वजह थी कि उनके मन में टॉम क्रूज को फिल्म में शामिल करने का विचार आया. आदित्य चोपड़ा एक विदेशी-भारतीय प्रेम कहानी के लिए उत्सुक थे और उन्होंने टॉम क्रूज को प्रस्तावित किया, जिनकी फिल्म ‘द फर्म’ का 1993 में मुंबई में पूर्वावलोकन किया गया था. उन्होंने टॉम को एक विदेशी युवक की भूमिका निभाने के लिए चुना था, जो अपने प्यार को पाने के लिए विदेश से पंजाब तक का सफर करता है.
इन दो वजहों से नहीं हो पाया ऐसा
हालांकि दो चीजें उनकी इस सोच के खिलाफ थी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पहली समस्या ये थी कि टॉम क्रूज ने इस फिल्म के लिए 8 मिलियन डॉलर यानी कि सशहरुख को दी गई फीस का लगभग 2.5 गुना ज्यादा रुपयों की मांग की. यश राज फिल्म के लिए ये रकम बहुत ज्यादा थी. ये फिल्म के 28 करोड़ के बजट का लगभग 90% हिस्सा था.
दूसरी वजह ये रही कि आदित्य चोपड़ा के पिता यश चोपड़ा ने इससे पहले शशि कपूर के बेटों में से एक के साथ काम किया था लेकिन एक अंग्रेज के साथ फिल्म करने का उनका अनुभव बेहद खराब रहा. इस वजह से यश चोपड़ा ने इसकी अनुमति नहीं दी और फिल्म की कहानी पर एक बार फिर से काम किया गया. बाद में शाहरुख खान और काजोल को लेकर स्टोरी को नए एंगल से बनाया गया.
शाहरुख को इस फिल्म के लिए लगा था डर
शाहरुख ने इस फिल्म के 25 साल पूरे होने पर एक इंटरव्यू के दौरान फिल्म से जुड़ी कुछ खास बातों पर चर्चा करते हुए कहा था कि, उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वो रोमांटिक किरदार भी निभा सकते हैं. इससे पहले उन्होंने डर, बाजीगर और अंजाम जैसी फिल्मों में नेगेटिव रोल प्ले किए थे. जब आदित्य और यश चोपड़ा ने सहरुख को इस रोल के बारे में बताया तो वह उनके साथ काम करने को लेकर उत्साहित हो गए लेकिन दूसरी तरफ उन्हें ये डर भी था कि वह इसे सही तरीके से कर भी पाएंगे या नहीं.
हालांकि, शाहरुख ने इस फिल्म में जो किरदार निभाया उसे देख कर लगा ही नहीं कि ये सब उनके लिए नया था और वह डरे हुए थे. 1995 में रिलीज हुई इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड तोड़े.