Hailstorm in Solan worries farmers as well as traders

सोलन में ओलावृष्टि से किसानों के साथ साथ व्यापारियों की भी बढ़ी चिंताएं

सोलन में हुई ओलावृष्टि  से किसांनो के साथ साथ सोलन का व्यापारी भी बेहद चिंतित नज़र आ रहा है | एक तरफ कोरोना की मार पड़ रही है वहीँ दूसरी और कुदरत का कहर भी जारी है | ओलावृष्टि से  किसानों की फसल को भारी नुक्सान पहुंचा है | जिसके चलते किसान के माथे पर चिंता की लकीरें पड़ी है | वहीँ किसानों को नुक्सान होगा तो उसका असर बाज़ार पर भी पड़ेगा | जिसके चलते व्यवसायी भी परेशान है | कोरोना संक्रमण के चलते व्यवसाय पहले ही बेहद कम हो रहा है | शहर के व्यापारियों को उम्मीद थी कि अगर इस बार फसल अच्छी होगी तो व्यवसाय फिर से पटरी पर आ जाएगा लेकिन ओलावृष्टि की वजह से उनकी आशाएं टूटती हुई दिख रही हैं | 

सोलन के व्यापारियों ने कहा कि सोलन में हो रही ओलावृष्टि से खुमानी ,प्लम , आड़ू  और नाशपती आदि फलों को भारी नुक्सान पहुंचा है | वहीँ खेतों में लगी फसल को भी हानि हुई है | जिसके चलते किसानों को भारी घाटा हुआ है | उन्होंने कहा कि किसानों के साथ साथ वह भी बेहद चिंतित है क्योंकि अगर किसान घाटे में जाएगा तो सोलन के व्यापार पर भी उसका असर पड़ेगा | लोगों की क्रय करने की शक्ति घट जाएगी | जिसकी वजह से व्यापार घाटे से उभर नहीं पाएगा | उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते पहले ही व्यवसायी मंदी की मार झेल रहा है वहीं दूसरी और ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है |