सोलन में हुई ओलावृष्टि से किसांनो के साथ साथ सोलन का व्यापारी भी बेहद चिंतित नज़र आ रहा है | एक तरफ कोरोना की मार पड़ रही है वहीँ दूसरी और कुदरत का कहर भी जारी है | ओलावृष्टि से किसानों की फसल को भारी नुक्सान पहुंचा है | जिसके चलते किसान के माथे पर चिंता की लकीरें पड़ी है | वहीँ किसानों को नुक्सान होगा तो उसका असर बाज़ार पर भी पड़ेगा | जिसके चलते व्यवसायी भी परेशान है | कोरोना संक्रमण के चलते व्यवसाय पहले ही बेहद कम हो रहा है | शहर के व्यापारियों को उम्मीद थी कि अगर इस बार फसल अच्छी होगी तो व्यवसाय फिर से पटरी पर आ जाएगा लेकिन ओलावृष्टि की वजह से उनकी आशाएं टूटती हुई दिख रही हैं |
सोलन के व्यापारियों ने कहा कि सोलन में हो रही ओलावृष्टि से खुमानी ,प्लम , आड़ू और नाशपती आदि फलों को भारी नुक्सान पहुंचा है | वहीँ खेतों में लगी फसल को भी हानि हुई है | जिसके चलते किसानों को भारी घाटा हुआ है | उन्होंने कहा कि किसानों के साथ साथ वह भी बेहद चिंतित है क्योंकि अगर किसान घाटे में जाएगा तो सोलन के व्यापार पर भी उसका असर पड़ेगा | लोगों की क्रय करने की शक्ति घट जाएगी | जिसकी वजह से व्यापार घाटे से उभर नहीं पाएगा | उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते पहले ही व्यवसायी मंदी की मार झेल रहा है वहीं दूसरी और ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी है |