lakhvinder rana nalagarh congress

प्रशासन की अनदेखी और कुदरत का कहर झेल रहे कुंडलू गांव के आधा दर्जन परिवार

हिमाचल में हो रही भारी बारिश से हुए भूस्खलन की जद में आए नालागढ़ के कुंडलू गांव के कई मकानों में दरारे आ गई  है और कई मकानों में रहना जोखिम भरा हो गया है. जहा पर कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है, और  आज नालागढ़ के विधायक लखविंदर राणा खुद मौके का जायजा लेने  पहुंचे  और उन्होंने बताया कि  उन्हें कुंडली गांव के कुछ लोगों द्वारा अवगत कराया गया कि उनके गांव में भारी बारिश से भूस्खलन हुआ है जिसमें छह मकान उसकी चपेट में आ गए और उनकी अधिकतर जमीन बह गई वह घरों में भी दरारे  पड़ गई हैं जिस पर विधायक ने आज अधिकारियों को कुंडलू गांव में तलब किया और गांव के लोगों की मदद के लिए अधिकारियों को आदेश दीया और साथ ही ग्रामीणों को आश्वासन दिलाया कि जल्द ही उनकी समस्या का हल निकाला जाएगा।


 वही गांव निवासी राधे श्याम रामनाथ व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि एक हफ्ता पहले कुंडली गांव में भारी बारिश के बाद भूस्खलन हुआ था जिसके बाद उनके घरों में बड़ी-बड़ी दरारें पड़ गई और प्रशासन को भी इस बारे में बताया गया मगर कोई भी अधिकारी उनकी सुध लेने मौके पर नहीं पहुंचा और जब आज विधायक LAKHVINDER RANA MLA NALAGRH को बुलाया तो अधिकारी भी मौका देखने पहुंच गए और तिरपाल और रहने के लिए स्कूल में व्यवस्था करने की बात कही गई है राधेश्याम ने  सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि जल्द से जल्द उन्हें भूमि मुहैया करवाई  जाए और जो उनका नुकसान हुआ है उसका मुआवजा भी दिया जाए क्योंकि जब स्कूल लग जाएंगे तब यह लोग कहां रहेंगे इसलिए जल्द से जल्द सरकार उनकी सहायता करें वही मौके पर पहुंचे तहसीलदार तुलसीदास ने कहा कि आज उनके द्वारा मौके का जायजा लिया गया है और भूस्खलन  होने के चलते घरों में काफी दरारे पढ़ चुकी हैं जिसके लिए ग्रामीणों को फौरी राहत के लिए तिरपाल और रहने के लिए स्कूल में व्यवस्था कर दी गई है और जल्दी सरकार को इन्हें भूमि प्रदान करने के लिए विभाग द्वारा लिखा जाएगा