नाहन, 26 सितंबर : नाहन-पांवटा साहिब एनएच के साथ मारकंडा पुल के नजदीक डंगे में दरार आने के कारण वहां स्थित आधा दर्जन घर खतरे की जद में आ गए है। बीपीएल परिवार से संबंध रखने वाले नादिर खान व रमजान के मकानों की दीवारें भी ढह गई ह ढही दीवारें इसके अलावा वहां बने अन्य मकान किसी भी समय जमीदोज हो सकते हैं। गौरतलब है कि एनएच विभाग ने करीब 4-5 बार पहले यहां डंगा लगाया था। डंगे की खुदाई के दौरान ही मकानों के आस-पास की जमीनों में दरारें पड़नी शुरू हो गई थी।
ताजा घटनाक्रम में एनएच द्वारा लगाया गया डंगा बीच में से टूटने के कारण पूरी तरह से ढह कर नीचे आ गया है। इसके चलते नादिर व रमजान की दीवारें भी भूस्खलन की चपेट में आ गई। पीड़ित परिवार इससे पहले स्थानीय विधायक व डीसी के माध्यम से एनएच के अधिकारियों को शिकायत कर चुके है। मगर कोई भी कार्रवाई नहीं हुई।
बनकला पंचायत में आने वाले आधा दर्जन प्रभावित परिवारों ने आरोप लगाया है कि प्रशासन का कोई भी व्यक्ति अभी तक उनकी सुध लेने नहीं आया है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि कोई जानी नुक्सान हुआ तो इसकी जिम्मेदारी एनएच व जिला प्रशासन की होगी। एनएच प्रशासन इस मामले में बहुत ढिलाई बरत रहा है। वहीं ग्रामीणों ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है।