जाको राखे साइयां मार सके ना कोय…। यह कहावत मंगलवार को मथुरा रेलवे स्टेशन पर हुई घटना पर सटीक बैठती है। मथुरा रेलवे स्टेशन पर एक यात्री की जान उस समय आफत में पड़ गई, जब वह एक्सप्रेस ट्रेन से पानी लेने के लिए प्लेटफॉर्म पर उतरा। उसी समय ट्रेन चलने लगी। ट्रेन छूटने की हड़बड़ाहट में वह तेजी से बोगी की तरफ भागा और चढ़ने लगा। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया, जिसके चलते यात्री प्लेटफॉर्म से नीचे गिर गया। यह देख अन्य यात्रियों ने शोर मचा दिया। आरपीएफ और जीआरपी के सिपाही मौके पर दौड़ पड़े। इस बीच जीआरपी के एसएसआई कुलवीर सिंह ने ट्रेन को रुकवा दिया। इसके बाद यात्री को ट्रेन के नीचे से निकाला गया। हादसे में यात्री की जान बाल-बाल बच गई। उसके हाथ-पैर में मामूली रूप से चोट आई। उपचार के लिए जीआरपी ने यात्री को अस्पताल भिजवाया।
मंगलवार शाम को नई दिल्ली से हैदराबाद जाने वाली तेलंगाना एक्सप्रेस मथुरा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या एक पर पहुंची थी। कोच संख्या बी-2 में सफर कर रहे सुनील कुमार साहू ट्रेन के रुकने पर पानी लेने को उतरे।
वह पानी लेकर ट्रेन में चढ़ पाते, उससे पहले ही ट्रेन चल दी। सुनील दौड़कर पहुंचे और बोगी में चढ़ने लगे, लेकिन पैर फिसलने के कारण वह प्लेटफॉर्म से नीचे गिर गए। इस दौरान ट्रेन धीमी गति से चलती रही।
यात्री को ट्रेन से गिरता देख स्टेशन पर अफरातफरी मच गई। यात्री के ट्रेन से गिरने की जानकारी होते ही जीआरपी के एसएसआई कुलवीर सिंह ने सबसे पहले ट्रेन को रुकवाया। तब तक आधी ट्रेन गुजर चुकी थी।
एसएसआई कुलवीर सिंह ने लोगों की मदद से ट्रेन के नीचे फंसे अनिल कुमार बाहर निकाला। गनीमत रही कि वह ट्रेन के पहियों की चपेट में नहीं आए, जिससे उनकी जान बच गई। मामूली रूप से हाथ-पैर में चोट लगी है।