हमीरपुरः कनाडा भेजने के नाम पर जीजा ने साले से ठग लिए 13 लाख रुपये, FIR

हमीरपुर. हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के बड़सर उपमंडल में कनाडा भेजने के नाम पर 13 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है. बड़सर थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. उपमंडल के सोहारी पंचायत के लाहड़ी गांव में शातिरों ने एक परिवार को ठगी का शिकार बनाया है.शिकायतकर्ता निवासी गाँव लाहड़ी तरखाना डाकघर सोहारी तहसील ढटवाल ने इस सिलसिले में बड़सर थाना में शिकायत दर्ज करवाई है.

पुलिस को दी शिकायत में शख्स ने कहा कि 12 फरवरी 2020 को जीजा घर पर आया था. वह कनाडा में काम करता है. उसने कनाडा भिजवाने का आश्वासन दिया था. इसके बाद जीजा ने उसे खरड़ मोहाली (पंजाब) बुलाकर काग़जात ले लिए. कहा कि काम के पैसे वह घर आकर लेंगे. उसके बाद रिश्तेदार, जीजा और रिश्तेदार की बहन तथा एक अन्य औरत घर पर आए. शिकायतकर्ता के पिता ने बैंक से आठ लाख रुपये निकाल कर उन्हें दे दिए. उसके बाद उक्त लोग दस्तावेज पूरे करवाने के नाम पर बार-बार पैसे देने के लिए कहते रहे

उनके कहने पर शिकायतकर्ता उन्हें पैसे भेजता रहा. कुल 16 लाख 78 हजार रुपये उन्हे दिए. 2 वर्ष बीतने के बाद भी उन्होंने पीड़ित को विदेश नहीं भेजा. बाद में जब पीड़ित ने अपने पैसे वापस मांगे तो तीन लाख रुपये लौटा दिए. आरोपियों ने दो चेक 3 लाख 27 हजार रुपये और ढाई लाख रुपये के दिए थे, लेकिन दोनों बाउंस हो गए. विदेश भिजवाने के नाम आरोपियों पर 13 लाख 78 हजार रुपये की ठगी का मामला दर्ज किया गया है. मामला दर्ज कर पुलिस ने आगामी छानबीन शुरू कर दी है