प्रदेश के जिला हमीरपुर में एक दिल दहलाने वाला हादसा हुआ है. हमीरपुर के गवारडू के पास सुबह साढ़े आठ बजे के करीब एक हादसा हुआ है.
मिली जानकारी के मुताबिक आज सुबह दो अध्यापक अपनी कार में स्कूल जा रहे थे. लेकिन किसी कारण से स्कूल को जाते समय उनकी कार करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी है.
वहीं, स्थानीय लोगों की मदद से घायल दोनों अध्यापकों को खाई से बाहर निकाला गया. कार सवार एक अध्यापक की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि दूसरा गंभीर रुप से घायल हुआ है. जिसके बाद उसको टॉणी देवी अस्पताल में करवाया भर्ती है.