Hamirpur district administration completed all preparations for 23rd Jan Manch program

23वें जनमंच कार्यक्रम के लिए हमीरपुर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां पूर्ण की

प्रदेश सरकार द्वारा घर द्वार पर ही जनता की समस्याओं के समाधान के लिए आरंभ किए गए जनमंच कार्यक्रम को एक बार शुरू करना का फैसला लिया है इसी के तहत 12 सितंबर को नादौन विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांगू में जनमंच का आयोजन किया जाएगा।  23वें जनमंच कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां पूर्ण कर ली है और जनमंच में आठ ग्राम पंचायतों की जन समस्याओं का निपटारा किया जाएगा। उपायुक्त देव श्वेता बनिक ने जानकारी देते हुए बताया कि जनमंच कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के द्वारा लोगों की समस्याओं को सुनेंगे । उन्होंने बताया कि कांगू क्षेत्र में प्री जनमंच कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है और अधिकतर समस्याओं का निपटारा भी किया जा रहा है ।  वही उपायुक्त ने लोगों से जनमंच के दौरान कोविड गाइडलाइन का पालन करने का आह्वान भी किया ।

उपायुक्त देव श्वेता बनिक ने बताया कि 12 सितंबर को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कांगू के प्रांगण में जनमंच कार्यक्रम का आयोजन होगा जिसके लिए तैयारियां मुकम्मल कर ली गई है। उन्होंने बताया कि प्री जनमंच कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों के द्वारा कैंप लगाकर लोगों की समस्याओं को निपटारा भी किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि जनमंच में बतौर मुख्यातिथि ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी शिरकत करेंगे। उन्होंने बताया कि 12 सितंबर को सुबह ग्यारह बजे से जनमंच कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र की 8 पंचायतों के बाशिंदों से जनमंच कार्यक्रम का लाभ उठाने की अपील की है।