66 percent polling for Panchayati Raj institutions in Kunihar development block in first phase till 02.00 pm

कोरेाना पाॅजीटिव मरीज के मतदान के लिए हमीरपुर जिला प्रशासन ने नई एसओपी के तहत पूरी की तैयारियां

हमीरपुर

मतदान में सभी लोग अपनी भागेदारी सुनिष्चित करे और मतदान में कोरेाना पाॅजीटिव मरीज भी अपना मतदान कर सके इसके लिए हमीरपुर जिला प्रशासन ने नई एसओपी के तहत पूरी तैयारियां कर ली है। हमीरपुर  जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त देवश्वेता बनिक ने कहा कि कोरेाना पाजीटिव के साथ साथ आइसोलेशन में रह रहे व्यक्तियों का भी मतदान करवाया जाएगा और इसके लिए बाकायदा प्रषासन ने तैयारियां की है। उन्होंने बताया कि कोविड 19 संबंिधत सुरक्षा प्रोटोकाॅल के तहत ऐसे मरीजों के लिए मतदान करवाया जाएगा।

हमीरपुर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त देवश्वेता बनिक ने बताया कि पंचायती राज संस्थाओं और नगर निकायों के चुनाव में कोरोना पाॅजीटिव मतदाता भी मतदान करेंगे । उन्होंने बताया कि राज्य निर्वाच आयोग की ओर से जारी आदेशों के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी या उनके द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी मतदान से पहले एक दिन कोरोना पाॅजीटिव या आइसोलेशन में रह रहे मरीजों की सूचना प्रदान करेंगे और बाद में मतदान वाले दिन भी चार बजे के बाद मतदान करवाया जाएगा । मतदान के समय भी स्वास्थ्य कर्मी पीपीई किट पहनकर दूरी से ही मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने के बाद पूरे एहतियात के साथ मतदान प्रक्रिया को संपन्न किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पहचान के लिए कोरोना पाजीटिव के चेहरे से मास्क नहीं हटाया जाएगा और अंगुली पर स्याही नहीं लगाई जाएगी।A