हमीरपुर
पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रमे कुमार धूमल के जन्मदिवस पर हमीरपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिला । कोविड प्रोटोकाॅल के चलते इस बार जन्मदिवस पर बडें आयोजनों की मनाही के चलते पूर्व मुख्यमंत्री के निवास स्थान पर कोई कार्यक्रम आयोजित नही किया गया लेकिन हर साल लगने वाला रक्तदान शिविर गांधी चैक पर लगाया गया । भाजयूमों व एम के भारद्वाज संस्था के संयुक्त तत्वाधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । रक्तदान शिविर में युवाओं ने बढ चढकर भाग लिया । इस मौके पर जिला भाजपा के अध्यक्ष बलदेव शर्मा, जिला मीडिया प्रभारी अकंुश दत्त शर्मा, भाजयूमो जिला अध्यक्ष अजय रिंटू सहित जिला भर से आए कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
जिला अध्यक्ष बलदेव शर्मा ने पूर्व मुख्यमंत्री के स्वास्थ्य व लम्बी आयु की कामना करते हुए रक्तदान करने वाले युवाओं को आभार भी व्यक्त किया । शर्मा ने कहा कि रक्तदान महादान है और रक्त की जरूरत आए दिन लोगों को अस्पतालों में पडती रहती है जिसमें युवाओं के द्वारा किए गए रक्तदान से उन्हे मदद मिलेगी । उन्होने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री ने देश व प्रदेश की सेवा में बहुमूल्य योगदान दिया है और उनके द्वारा करवाया गए सडकों के विकास के चलते उन्हे सडकों वाले मुख्यमंत्री के रूप में आज भी याद किया जाता है ।
जिला भाजपा मीडिया प्रभारी अकंुश दत्त शर्मा ने कहा कि र्पू मुख्यमंत्री ने हमेशा निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा की है और वह कहते है कि राजनीति सत्तासुख भोगने का काम नही है । उन्होने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री के बात गए मार्ग पर चलने की आज हर भाजपा कार्यकर्ता को जरूरत है । उन्होने कहा कि आने वाले समय में पूर्व मुख्यमंत्री प्रो प्रेम कुमार धूमल का मार्गदर्शन, नेतृत्व व आशीर्वाद जनता को मिलता रहे ऐसी कामना उन्होने की ।