केन्द्र सरकार के द्वारा पारित तीन कृषि कानूनों के निरस्त करवाने के लिए हमीरपुर जिला कांग्रेस के पदाधिकारियों ने जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र जार की अगुवाई में बाजार में रैली निकाली और प्रदर्शन किया। इस अवसर पर बाजार से रैली में कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए गांधी चैक पर भी प्रदर्शन किया और बाद में डीसी हमीरपुर देव श्वेता बनिक के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। वहीं प्रदर्शन के चलते सुबह से ही हमीरपुर गांधी चैक के साथ साथ मिनी सचिवालय पुलिस छाबनी में तबदील रहा है और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना से निपटने के लिए पुलिस हर जगह पर मौजूद रही है।
जिला अध्यक्ष राजेन्द्र जार ने कहा कि जब तक किसानों की मांगों को नहीं माना जाता है तब तक कांग्रेस किसानों के साथ खडी रहेगी। उन्होने बताया कि कांग्रेस पार्टी ने महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन डीसी के माध्यम से भिजवाया है और मांग की है कि जल्द इस काले कानून को निरस्त करवाया जाएं उन्होंने कहा कि कृषि कानूनों के प्रस्ताव के समय न तो विपक्ष और न ही किसानों को विश्वास में लिया गया है और संसद में भी यह कानून सवैधानिक मान्यताओं को दरकिनार कर पारित किए गए है। जार ने इन तीन काले कृषि कानूनों को बिना किसी विलंब के केन्द्र सरकार से निरस्त करवाने की मांग की है।
वहीं पूर्व विधायक एवं वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता कुलदीप पठानिया ने कहा कि पीएम मोदी खुद को चैकीदार कहते है लेकिन खुद ही चोर रास्ते से किसानों को गुमराह करके काले कानून पास करवा रहे है। उन्होंने कहा कि आज तक किसानों के लिए कांग्रेस की सरकारों ने ही काम किया है लेकिन बीजेपी की सरकारों ने निजी कंपनियों के हवाले सबकुछ किया जा रहा है। उन्होने कहा कि आजादी के बाद से अब तक देश की उन्नति के लिए काम किया है लेकिन भाजपा सरकार ने लोगों से छल करके इस तरह के काम किए जा रहे है।