Hamirpur District Red Cross Society Launches Snow Red Cross Mobile App

हमीरपुर जिला रैडक्रास सोसइटी ने लांच की हिम रैडक्रास मोबाइल ऐप

हमीरपुर

कोविड के समय में प्रदेश में हिम रैडक्रास मोबाइल ऐप से लोगों को काफी सुविधा मिलेगी तो रेडक्रास सोसाइटी के तहत होने वाली सारी गतिविधियों के बारे में ऐप के माध्यम से सूचना मिलेगी । साथ ही रैडक्रास सोसाइटी के माध्यम से आने वाले समय में घर घर जाकर भी सैंपल इक्टठा करने के लिए भी मोबाइल ऐप अहम भूमिका निभाएगा। प्रदेश में हमीरपुर जिला ऐसा प्रथम जिला बन गया है जिसने एनआईसी के माध्यम से हिम रैडक्रास मोबइाल ऐप को तैयार करवा कर इसे गुगल प्लेस्टोर पर लांच कर दिया है ।

रेडक्रास सोसाइटी की चेयरमैन एवं हमीरपुर उपायुक्त देव श्वेता बनिक के अनुसार कोविड के समय में ज्यादा काम करना पड रहा है इसमे ंभी रेडक्रास मोबइल ऐप बढिया काम करेगा। उन्हेांने बताया कि हिम रैडक्रास मोबाइल ऐप के माध्यम से लाइफ मैबर बनने की प्रक्रिया के साथ सारी गतिविधियों को ऐप में शामिल किया गया है। जिससे आगामी दिनों में लोग लाभान्वित होगी तो ऐप के माध्यम से रैडक्रास सोसाइटी के लाभों को भी लोग ले सकेंगे।

उपायुक्त हमीरपुर देवश्वेता बनिक ने बताया कि पूरे प्रदेश में हमीरपुर जिला में पहली बार हिम रैडक्रास मोबाइल ऐप को बनाया गया है जिसे एन्रायड प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लाभ लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि  आगामी दिनो में जरूरत पडने पर घर घर कोविड सैपलिंग में यह ऐप अहम भूमिका निभाएगा और सैंपल इक्टठे करने में सहूलियत मिलेगी। उन्होने आहवान किया कि युवा वर्ग भी ज्यादा से ज्यादा रैडक्रास के साथ जुडें । उन्होने बताया कि ऐप में रैडक्रास की विभिन्न गतिविधियों को पूर्ण जानकारी के अलावा मेम्बरशिप लेने व सहयोग राशि दान करने तक की सुविधा मुहैया करवाई गई है ।

उपायुक्त देव श्वेता बनिक ने बताया कि रैडक्रास सोसाइटी पूरे देश भर में काम कर रहा है और लोगों को हर सुविधा देने के लिए रेडक्रास का अहम योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि हर उपमंडल में भी रेडक्रास सोसाइटी का गठन किया जा रहा है और सोसाइटी के लाइफ मैंबर को बनाने के लिए बुद्विजीवी को जोडा जा रहा है। उन्होंने लोगों से भी आवाहन किया कि रेडक्रास सोसाइटी के सदस्य बनने के आगे आए।