हमीरपुर : मकान में लगी आग, शारीरिक शिक्षक की जिंदा जलने से मौत

 जिला के नादौन थाना के अंतर्गत कांगू क्षेत्र में एक पुराना मकान आग में जलकर राख हो गया है। जिसमें एक शारीरिक शिक्षक की जिंदा जलने से मौत हो गई है।

जानकारी के अनुसार हादसा बुधवार करीब चार बजे कारगु चलयाली गांव में पेश आया जब व्यक्ति पुराने मकान में सोया था, जबकि उनकी पत्नी समेत परिवार के अन्य सदस्य बगल वाले नए मकान में सो रहे थे। आज तड़के पुराने मकान में अचानक आग लग गई। नए मकान में सो रहे सदस्यों को जब इसका पता चला तब आग ने प्रचंड रूप धारण कर लिया था।

घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के लोग वहां जमा हो गए। लोगों ने तत्काल इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दे दी। लोग भी पुराने घर में लगी आग पर काबू पाने में जुट गए लेकिन आग इतनी प्रचंड थी कि उस पर काबू पाना मुश्किल हो रहा था। इस दौरान वहां सो रहा व्यक्ति आग की लपटों में घिर गया। जिस कारण उसकी मौत हो गई। दमकल कर्मियों ने ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिसकर्मियों व अधिकारियों ने घटनास्थल पर पहुंच कर जायजा लिया।

मृतक की पहचान अशोक कुमार (57) पुत्र महंत राम के रूप में हुई है। वह मकान का मालिक था। मृतक अशोक कुमार शारीरिक शिक्षक के पद पर कार्यरत थे और इसी साल उनकी सेवानिवृत्ति थी।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुताबिक इस अग्निकांड में अशोक कुमार की दर्दनाक मौत हुई है। आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। प्राधिकरण के प्रवक्ता ने बताया कि प्रभावित परिवार को फौरी राहत के तौर पर 25 हज़ार रुपये जारी किए गए हैं।