हमीरपुर : बिजली बोर्ड में चालक बनने के लिए सैंकड़ों अभ्यर्थियों ने दी लिखित परीक्षा

हमीरपुर (गौरी): हिमाचल प्रदेश राज्य विद्यतु बोर्ड में चालकों के 82 पद भरने के लिए रविवार को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया। हमीरपुर जिला में भी 2 दर्जन से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सुबह 10 बजे से लेकर 11:30 बजे तक इन परीक्षा केंद्रों में पहुंचकर अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा दी। इस दौरान कोविड-19 नियमों की पालना सुनिश्चित करवाई गई। हैरत इस बात की रही कि किसी भी केंद्र पर संख्या के मुताबिक अभ्यर्थी नहीं पहुंचे। कई केंद्रों पर तो 50 फीसदी ही अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में भाग लेने के लिए पहुंच पाए।

रविवार को प्रदेश भर में बिजली बोर्ड में चालक बनने के लिए हजारों अभ्यर्थियों ने अपना भाग्य आजमाया। लिखित परीक्षा का परिणाम तय करेगा कि आखिरकार कितने अभ्यर्थी उत्तीर्ण होंगे। परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को आगामी चरणों से गुजरना होगा। बात नादौन उपमंडल की करें तो वहां 5 केंद्रों पर लिखित परीक्षा का आयोजन हुआ। नादौन में कन्या स्कूल नादौन, सिद्धार्थ डिग्री कालेज, रावमापा जलाड़ी, आईटीआई रैल तथा रावामापा भूंपल को परीक्षा केंद्र बनाया गया था। यहां पर सुबह 9 बजे से ही अभ्यर्थी पहुंचना शुरू हो गए थे। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर में भी सैंकड़ों अभ्यर्थियों ने लिखित परीक्षा में भाग लिया। यह जानकारी राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल हमीरपुर की प्रधानाचार्य नीना ठाकुर ने दी।