Hamirpur MLA Narendra Thakur replied on the earnestness of Congress leaders

कांग्रेस नेताओं की बयानाबजी पर हमीरपुर विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने जबाब दिया

हमीरपुर

पंचायती चुनावों में रोस्टर पर कांग्रेस नेताओं की बयानाबजी पर हमीरपुर विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने जबाब दिया है। नरेन्द्र ठाकुर ने दो टूक शब्दों में कहा है कि अगर कांग्रेस नेताओं को रोस्टर में आपति है तो वह न्यायालाय में जा सकते है। उन्होनंे कहा कि कांग्रेस की आदत है कि हर बात में ब्यानबाजी करने की। उन्होंने कहा कि रोस्टर को सरकार ने गाइडलाइन के मुताबिक ही तैयार किया है और किसी को फायदा पहुंचाने की इसमें कोई बात नहीे ंहै।

हमीरपुर नगर परिषद क्षेत्र के तहत छूटे हुए क्षेत्र के लिए मल निकासी योजना के निर्माण कार्य के लिए आज हमीरपुर सदर विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने भूमि पूजन किया। अणु में जल ष्षक्ति विभाग के द्वारा 8 करोड 39 लाख की लागत से सीवरेज कार्य को आगामी दो सालों में पूरा करवाया जाएगा। बता दे कि पिछल डेढ सालों से सीवरेज की व्यवस्था नहीं हो सकी थी और अब प्रदेष सरकार के प्रयासों से एरिया के हजारों लोगों को सुविधा मिलेगी।  भूमि पूजन के मौके पर भाजपा प्रदेष सह प्रवक्ता नरेन्द्र अत्री, आईपीएच विभाग के एक्सीईन नीरज भोगल, एसडीओ सुखदेव, जेई रमन शर्मा भी मौजूद रहे।

इस अवसर पर मुख्यातिथि विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि विधानसभा में भी नगर परिसद एरिया को पूरी तरह से सीवरेज की सुविधा से जोडने के लिए प्रष्न उठाया था और सरकार के प्रयासों से छूटे हुए क्षेत्रों को भी सीवरेज से जोडा जाएगा। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में पूरे शहर को सौ प्रतिशत सीवरेज की सुविधा मिलेगी।

वहीं पंचायती रोस्टर पर काग्रेस की बयानबाजी का जबाव देते हुए विधायक नरेन्द्र ठाकुर ने कहा कि जब भी कोई मुददा होता है तो कांग्रेस विरोध करती है। उन्हेांने बताया कि गाइडलाइन के मुताबिक ही रोस्टर सरकार ने तैयार किया है और कांग्रेस के नेताओं का रोस्टर को लेकर बयानबाजी करना गलत है । उन्हेांने कहा कि अगर किसी को रोस्टर में ष्षंका है तो वह न्यायालय का सहारा ले सकते है।