हमीरपुर नगर परिषद के नामांकन की प्रक्रिया आज पूरी हो गई है और तीन चरणों मंे हुए नामांकन प्रक्रिया में कुल 53 प्रत्याषियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए है। एसडीएम हमीरपुर डा चिरंजी लाल चैहान ने बताया कि तीन चरणो ंमें संपन्न हुई नामांकन प्रक्रिया में नगर परिसद के ग्यारह वार्डों में प्रत्याषियों ने नामांकन पत्र दाखिल करवाए है और कोविड 19 की गाइडलाइन के मुताबिक प्रत्याषियों की नामांकन प्रक्रिया को संपन्न करवाया गया है।
एसडीएम हमीरपुर डा चिरंजी लाल चैहान ने बताया कि तीन चरणो ंमें संपन्न हुई नामांकन प्रक्रिया में नगर परिसद के ग्यारह वार्डों में प्रत्याषियों ने नामांकन पत्र दाखिल करवाए है और कोविड 19 की गाइडलाइन के मुताबिक प्रत्याषियों की नामांकन प्रक्रिया को संपन्न करवाया गया है।
वार्ड नबर चार से भाजपा के प्रत्याषी दीप कुमार बजाज ने नामांकन पत्र दाखिल किया । नामांकन पत्र भरने के बाद दीप कुमार बजाज ने कहा कि जब से नगर परिसद बनी है भाजपा की पार्टी ही इस पर काबिज रही है। उन्होंने कहा कि 1986 से लगातार चुनाव लड रहे है और दो बार अध्यक्ष के पद पर रहे है और एक बार उपाध्यक्ष के पद पर लोगोंकी सेवा की है। उन्होंने कहा कि सभी वार्डो के लोग भली भांति जानते है और इसलिए वार्ड नंबर चार से चुनाव मैदान में उतरे है। दीप कुमार बजाज ने अपनी जीत के लिए दावा किया है।
वार्ड नंबर 11 से भाजपा प्रत्याषी वकील सिंह ने नामांकन पत्र भरने के बाद कहा कि वार्ड नंबर ग्यारह में सालों से सीवरेज काम लटका हुआ है और इस काम को करवाने के लिए विधायक के साथ से पूरा करवा या जाएगा। इसके साथ ही वार्ड में स्ट्रीट लाइटों की व्यवस्था ठीक नही है तो सफाई व्यवस्था भी बेहाल है। उन्होने कहा कि पिछले समय में रहे पार्षदों ने वार्ड की अनदेखी की है और लोग भी अब परिवर्तन चाहते है।
हमीरपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर छह से पार्षद पद के लिए प्रत्याषी सुदेष कुमारी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन पत्र भरने के बाद कहा कि अपने वार्ड में विकास के लि ए काम किया जाएगा और साफ सफाई के अलावा नालियों के रख रखाव पर विषेष ध्यान दिया जाएगा। इसके साथ ही ष्षहर में पार्किंग व्यवस्था के अलावा लोगों के लिए पार्क बनाने का काम किया जाएगा।
वार्ड नंबर चार से नामांकन पत्र भरने आए निर्वतान पार्षद अनिल सोनी ने कहा कि नगर परिसद में बढ रहे भ्रस्टाचार को लगाम लगाने के लिए काम किया जाएगा । उनहोंने कहा कि नगर परिसद में बढिया काम करके आने वाले लोगों के लिए उदाहरण पेष करने के उदेष्य से इस बार काम करेंगे। उन्होंने कहा कि इससे पहले भी दस सालों तक सेवा करने का मौका मिला है और अब उम्मीद है लोग इस बार फिर से आर्षीवाद देंगे।
वार्ड नंबर ग्यारह से विवेक कुमार काका ने नामांकत्र पत्र दाखिल करने के बाद कहा कि वार्ड ग्यारह में सीवरेज काम को पूरा करवाने के लिए काम किया जाएगा। साथ ही कोरोना काल में जो काम रूक गए थे उन्हें पूरा करने के लिए प्रयास किया जाएगा। वहीं बडू में सार्वजनिक ष्षौचालय को निर्माण किया जाएगा तो वार्ड में पार्क बनाने के लिए काम किया जाएगा।