स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने जोलसप्पड़, बूणी, दंगड़ी व भूंपल समेत 57 डायरिया प्रभावित गांवों में घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की।
मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के विधानसभा क्षेत्र नादौन के तहत रंगस में वीरवार को डायरिया के छह नए मामले सामने आए। इन नये मामलों के बाद क्षेत्र में डायरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या 1,005 पहुंच गई है। जबकि, चार मरीज अस्पताल में उपचाराधीन हैं। क्षेत्र की तीनों पेयजल योजनाएं बंद हैं, जिसके चलते यहां के बाशिंदे पेयजल के लिए तरस रहे हैं। हालांकि, जलशक्ति विभाग टैंकरों के माध्यम से पानी उपलब्ध करवा रहा है, लेकिन वह पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध नहीं हो रहा।
स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने जोलसप्पड़, बूणी, दंगड़ी व भूंपल समेत 57 डायरिया प्रभावित गांवों में घर-घर जाकर लोगों की स्क्रीनिंग की। हमीरपुर और मंडी मेडिकल कॉलेज की टीमों की ओर से यहां चिकित्सा शिविरों का आयोजन भी किया गया। 45 के करीब मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की। मरीजों में सामान्य लक्षण जैसे खांसी, जुकाम व हल्के बुखार के अलावा पुरानी बीमारी शुगर व तनाव के ही निकले। चंडीगढ़ स्थित ईको लैब से प्रारंभिक रिपोर्ट और जलशक्ति विभाग की लैब से पानी की टेस्टिंग रिपोर्ट सही पाई गई है।
जबकि ईको लैब में 57 पैरामीटर पर जांच की रिपोर्ट आनी है, जिसमें से बायोलॉजिकल रिपोर्ट आना बाकी है। वहीं, गत दिवस जिला स्वास्थ्य विभाग की सैंपल टेस्टिंग में जलशक्ति विभाग की परियोजना का पेयजल दूषित पाया गया था। खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. केके शर्मा ने कहा कि वीरवार के दिन स्वास्थ्य टीमों ने डायरिया पीड़ित मरीजों का फॉलोअप लिया। इस दौरान प्राप्त सूचना के अनुसार अधिकतर मरीज सही पाए गए हैं।
जलशक्ति विभाग की लैब में पानी की गुणवत्ता सही पाई
जलशक्ति विभाग हमीरपुर के अधीक्षण अभियंता ई. नीरज भोगल ने कहा कि विभाग के एसडीओ ने डायरिया मामले में पुलिस में शिकायत दी है। अवैध खनन के खिलाफ क्या कार्रवाई हुई, इस बारे में पुलिस ही जानकारी दे सकती है। ईको लैब चंडीगढ़ से एक रिपोर्ट आई है, जिसमें पानी की गुणवत्ता सही पाई गई है। जबकि बायोलॉजिकल टेस्ट रिपोर्ट आना बाकी है। जलशक्ति विभाग की लैब में भी पानी की गुणवत्ता सही पाई गई है।
पेयजल परियोजना पर पहुंचकर दर्ज किए बयान
जलशक्ति विभाग ने पुलिस में दी शिकायत में डायरिया फैलने की वजह पेयजल परियोजनाओं के समीप हुआ अवैध खनन बताया। इसके चलते वीरवार को डीएसपी रोहिन डोगरा और एसएचओ नादौन योगराज चंदेल के साथ पुलिस टीम कुनाह खड्ड स्थित जलशक्ति विभाग की पेयजल परियोजना पर पहुंची। जहां पर पुलिस ने जलशक्ति विभाग के अधिकारियों, कर्मचारियों, खनन विभाग के अधिकारियों और स्थानीय लोगों के बयान कलमबद्ध किए।
जल शक्ति विभाग के अलावा विभाग के मंत्री व प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी गत बुधवार को यहां मौके पर निरीक्षण करने के दौरान दूषित पेयजल के लिए अवैध खनन को ही जिम्मेदार ठहराया था। डीएसपी रोहिन ने कहा कि डायरिया फैलने के मामले में वह टिप्पणी करने के लिए अधिकृत नहीं हैं। पुलिस के उच्च अधिकारी ही इसके बारे में कुछ कह सकते हैं।
अधिकारियों के साथ डायरिया प्रभावित क्षेत्रों में पहुंचे सुनील
मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने वीरवार को उपमंडल नादौन के जोल-सप्पड़ क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में डायरिया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया तथा मरीजों का कुशलक्षेम पूछा और उनकी समस्याएं भी सुनीं। उनके साथ एडीसी हमीरपुर जितेंद्र सांजटा, सीएमओ डॉ. आरके अग्निहोत्री और जलशक्ति विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्र की जनता को आ रही हर समस्या का त्वरित समाधान किया जाए। मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने क्षेत्र की जनता की हर समस्या के समाधान के लिए विशेष निर्देश जारी किए हैं और मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार वह लगातार क्षेत्र की जनता से संपर्क बनाए हुए हैं।